Advertisement

Delhi Rain Photos: सड़कें ही दरिया हैं और डूबकर जाना है... तस्वीरों-Video में देखें बारिश से जूझ रही दिल्ली और नोएडा का हाल

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन भारी बारिश और जलजमाव ने दिल्लीवालों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. सड़कों पर पानी भरने से कई जगहों पर आवाजाही प्रभावित है. आइए तस्वीरों में देखें बारिश के बाद दिल्ली-NCR का हाल.

Delhi Rain Delhi Rain
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

दिल्ली और एनसीआर की बारिश ने आज हद ही कर दी. बारिश इतनी हुई कि इसने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब हाल ये हो गया है कि सड़कों पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मोहल्ले और बस्तियां सब डूबी डूबी नजर आ रही हैं. हर जगह जाम-जाम त्राहिमाम वाली स्थिति है.

हर तरफ पानी ही पानी, बारिश से नोएडा की सड़कों का बुरा हाल

Advertisement

नोएडा में मॉनसून से बचाव और सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है लेकिन उसके बावजूद हर बार बारिश के बाद नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल खुल जाती है.नोएडा में आज, 28 जून को हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों पर जलभराव है.नोएडा सेक्टर 37 यूटर्न के पास पानी भर गया है. इसके साथ ही नोएडा महामाया के नीचे भी जलभराव है. जलभराव के कारण सड़कों पर जाम की स्तिथि बनी हुई है. सबसे ज्यादा जाम कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा हुआ है. दिल्ली जाने वाला पूरा रास्ता पूरी तरह ब्लॉक है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है.

सुबह-सुबह बारिश के बाद इस वक्त दिल्ली-एनसीआर जाम से जूझ रहा है. लोग पानी में फंसे हुए हैं. हालांकि, इन बादलों का लंबा इंतजार भी किया है लेकिन जिस तरह से बादल बरसे हैं, लोग यही कह रहे हैं कि बादलों ने तो हद कर दी है.

Advertisement

आपके सामने दिल्ली में बारिश के बाद बने हालात की तस्वीरे हैं. ये तस्वीरें बता रही हैं कि बादलों ने दिल्ली में कैसी जबरदस्त एंट्री की है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है.

यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है.

पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा.

दिल्ली में बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दी लेकिन तेज बारिश की वजह से कई जगह जलभराव जैसे हालात भी हो गए. बारिश का ये मौसम आपको परेशान ना करे इसके लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.

अगर मौसम खराब है और बिजली कड़क रही है तो बेहतर है कि घर में ही रहें. बारिश के दिनों में घर से निकलते वक्त साथ में छाता जरूर रखें. अपने रूट पर जलभराव का पता करें, घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें.

Advertisement

ट्रैफिक जाम पर नजर बनाए रखें, जाम से बचने के लिए रूट डायवर्ट करें. बेहतर है कि जलभराव में कार लेकर ना जाएं और लंबी यात्रा पर न जाएं.

बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक लगातार दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जतायी है.

पानी से भरी इस दिल्ली से अजीब ओ गरीब तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. आजाद मार्केट अंडरपास में जलभराव के कारण बस फंस गई है. फंसी बस से यात्रियों को बचाया जा रहा है.

जलजमाव से त्राहिमाम कर रही दिल्ली के इंडिया गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टर्मिनल वन का छज्जा गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. दो लोग जख्मी हैं.

टर्मिनल वन से दोपहर दो बजे तक के लिए उड़ानें रोकी गई हैं. रात बारह बजे मध्य रात्रि से खराब मौसम की वजह से दिल्ली से जाने वाली 16 और आने वाली 12 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement