
Weather Forecast: देश में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है, लेकिन अभी ज्यादातर राज्यों में नहीं आया है. इस बीच, प्री-मॉनसून की एक्टिविटीज ने कई राज्यों को जरूर भिगोया है. पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई. हालांकि, दो दिनों की बरसात के बाद फिर मौसम धीरे-धीरे खुलने लगा. अब आज एक बार फिर से राजधानी का मौसम करवट ले सकता है और बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज राजधानी में बारिश की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा, दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे.
अगले हफ्ते भी छाए रहेंगे बादल
राजधानी में अगले पूरे हफ्ते भी बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद, रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक छू सकता है. वहीं, दो जून को फिर से अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होगी और पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.
यूपी-केरल में भी बारिश का अनुमान
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश का अनुमान है. अगर तापमान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. बिहार के कई इलाकों में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है. इसके अलावा, केरल के कई इलाकों में भी कुछ दिनों तक भारी बारिश की स्थिति रहेगी.