Advertisement

Delhi Weather: गायब होगी धूप! दिल्ली-NCR में फिर लौट रहा बारिश का दौर, मौसम पर आया ये नया अपडेट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुातबिक, दिल्ली-एनसीआर में साफ मौसम बहुत लंबे समय तक नहीं रहेगा. इस सप्ताह के मध्य में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फिर से बारिश होने की संभावना है.

Delhi rains Delhi rains
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद अब सुबह और शाम के वक्त कोहरे का दौर लौट आया है. लेकिन एक बार फिर दिल्ली में बारिश की शुरुआत होने वाली है. हालांकि अभी दिन में अच्छी धूप निकल रही है और इस हफ्ते बहुत ज्यादा ठंड की उम्मीद नहीं है.

फिर से बारिश होने की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुातबिक, दिल्ली-एनसीआर में साफ मौसम बहुत लंबे समय तक नहीं रहेगा. इस सप्ताह के मध्य में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में फिर से बारिश होने की संभावना है क्योंकि उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में ऊपरी वायुमंडलीय प्रणाली के रूप में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहे हैं. इनसे प्रेरित परिसंचरण मैदानों में खासतौर पर दिल्ली में हवा के पैटर्न को बदलने का कारण बनेंगे. 14 से 18 जनवरी 2025 के बीच निचले स्तरों में पूरब से चलने वाली हवाएं प्रमुख रहेंगी.

Advertisement

नहीं होगी तापमान में तेज गिरावट

हवा के इस बदलाव के कारण तापमान में तेज गिरावट नहीं होगी. इस सप्ताह ठंड का कोई तीव्र दौर आने की संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ और प्रेरित परिसंचरण का संयुक्त प्रभाव बुधवार और गुरुवार (15 और 16 जनवरी) को बारिश का कारण बनेगा. पिछली बारिश की तरह ही इस बार भी मौसम गतिविधि(बारिश) देर से शुरू होगी. 15 जनवरी को देर शाम से बारिश शुरू होने की संभावना है.

वीकेंड पर फिर बरसेंगे बादल

इसके बाद दूसरी बार बारिश होने में ज्यादा लंबा गैप नहीं होगा, क्योंकि अगले हफ्ते के अंत (18 और 19 जनवरी) में फिर से हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, खासकर 18 जनवरी को बारिश देखी जा सकती है. इसके बाद जनवरी का चौथा सप्ताह, जो 20 जनवरी से शुरू हो रहा है, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के लिए अधिक संवेदनशील रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement