Advertisement

Delhi Rain Record: दिल्ली में अक्टूबर की बारिश ने तोड़ा 66 साल का रिकॉर्ड, 1956 के बाद सबसे ज्यादा बरसात

Delhi Rain Record: दिल्ली में अक्टूबर के महीने में अबतक 128.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो साल 1956 के बाद इस महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में अक्टूबर 1956 में 236.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और इस महीने दिल्ली में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक 128.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Delhi Rain Record Delhi Rain Record
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

Delhi Weather Forecast and Rain Updates: अक्टूबर के महीने में हुई दिल्ली की बेमौसम बरसात ने 66 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अक्टूबर 2022 में साल 1956 के बाद दिल्ली में अबतक की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. वहीं, ताजा मौसम की बात करें तो, आज यानी 11 अक्टूबर (बुधवार) को भी राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं. तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Advertisement

1956 के बाद अक्टूबर में सबसे ज्यादा बारिश

दिल्ली में अक्टूबर के महीने में अबतक 128.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो साल 1956 के बाद इस महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अक्टूबर 1956 में 236.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और इस महीने दिल्ली में मंगलवार यानी 11 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक 128.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो यहां अक्टूबर महीने में सबसे अधिक बारिश का चौथा रिकॉर्ड है. बता दें कि दिल्ली में अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड साल 1954 के नाम है, तब 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी.

पिछले साल से 5.7 मिलीमीटर ज्यादा हुई बारिश

पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में 122.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. जो अब तक हुई बारिश (128.2 मिलीमीटर) से 5.7 मिलीमीटर कम है. वहीं, दिल्ली में अक्टूबर 2020, 2018 और 2017 में बारिश नहीं हुई थी जबकि 2019 के अक्टूबर में 47.3 मिमी बारिश यहां दर्ज की गई थी.

Advertisement

दिल्ली में बेमौसम बरसात, मॉनसून की हो चुकी है विदाई

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हो रही बारिश मॉनसून की बारिश नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में चक्रवाती स्थिति और निम्न दाब प्रणाली के मिल जाने से 21 से 24 सितंबर के बीच मॉनसूनी बारिश हुई थी. लेकिन दिल्ली में हो रही मौजूदा बारिश मॉनसूनी बारिश नहीं है. 29 सितंबर तक 516.9 मिमी बारिश होने के बाद मॉनसून शहर से विदा हो चुका है. विभाग ने बताया कि दिल्ली में सामान्यत: 653.6 मिमी बारिश होती है.

बेमौसम बारिश ने पूरा किया सालाना बरसात का कोटा

दिल्ली में मौजूदा बारिश का दौर पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से है, जिससे सालाना 774.4 मिमी औसत बारिश का कोटा प्राप्त करने में मदद मिली है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में अबतक 790 मिमी बारिश हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में औसत 125.1 मिमी बारिश के मुकाबले 31 प्रतिशत अधिक 164.5 प्रतिशत बारिश हुई. इसी प्रकार जुलाई में सामान्य से 37 प्रतिशत अधिक 286.3 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि जून महीने में औसतन 74.1 मिमी के मुकाबले केवल 24.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement