
Delhi Pollution and Weather Forecast: दिल्ली में आज यानि शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई. लगातार हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम के इस बदलाव को ठंड की आहट कहा जा सकता है. दिल्ली में सुबह सुबह कोहरा भी देखने को मिला. इसके अलावा आसमान में बादल छाए हुए हैं. बादलों के साथ ठंडी हवा और बारिश ने दिल्ली के मौसम में बड़ी तब्दीली दर्ज की है.
दिल्ली-NCR में पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक, दिल्ली में 7 अक्टूबर को पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है. नोएडा में भी आज सुबह से बारिश जारी है. तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री है. गुरुग्राम में भी बारिश जारी है, जो पूरे दिन रहने के आसार हैं. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री है.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 10 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली में 11 और 12 अक्टूबर को बारिश में कमी होने के आसार हैं लेकिन बादल छाए रहेंगे. इस बीच न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है और अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
क्या है एयर क्वालिटी का हाल
प्रदूषण की बात करें तो बारिश से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है. अगले कुछ दिन तक होने वाली बारिश से एयर क्वालिटी में और सुधार होने के आसार हैं. गुरुवार सुबह की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार में AQI 299 दर्ज किया गया था, जो खराब माना जाता है. शुक्रवार सुबह को AQI कम होकर 78 पर पहुंच गया है. दिल्ली एयरपोर्ट के पास सुबह 7 बजे के करीब AQI 64 दर्ज किया गया. वहीं, ITO के पास AQI 64 दर्ज किया गया. लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 दर्ज किया गया, जो कुल मिलाकर बेहतर है.