Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, जानें अगले कुछ दिनों का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सुबह तड़के से ही बारिश जारी है. आने वाले कुछ दिनों तक यहां ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. इसके साथ ही प्रदूषण में भी कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह दिल्ली में बादल छाए दिखे, साथ ही, हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है. जानें मौसम का पूरा हाल.

Delhi Rains (Pic Credit: PTI) Delhi Rains (Pic Credit: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

Delhi Pollution and Weather Forecast: दिल्ली में आज यानि शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बारिश के साथ सुबह की शुरुआत हुई. लगातार हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम के इस बदलाव को ठंड की आहट कहा जा सकता है. दिल्ली में सुबह सुबह कोहरा भी देखने को मिला. इसके अलावा आसमान में बादल छाए हुए हैं. बादलों के साथ ठंडी हवा और बारिश ने दिल्ली के मौसम में बड़ी तब्दीली दर्ज की है.

Advertisement

दिल्ली-NCR  में पूरे दिन कैसा रहेगा मौसम?

IMD के मुताबिक, दिल्ली में 7 अक्टूबर को पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है. नोएडा में भी आज सुबह से बारिश जारी है. तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री है. गुरुग्राम में भी बारिश जारी है, जो पूरे दिन रहने के आसार हैं. गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री है.

दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 10 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं दिल्ली में 11 और 12 अक्टूबर को बारिश में कमी होने के आसार हैं लेकिन बादल छाए रहेंगे. इस बीच न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है और अधिकतम तापमान 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Advertisement
Delhi weather update

क्या है एयर क्वालिटी का हाल

प्रदूषण की बात करें तो बारिश से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है. अगले कुछ दिन तक होने वाली बारिश से एयर क्वालिटी में और सुधार होने के आसार हैं. गुरुवार सुबह की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार में AQI 299 दर्ज किया गया था, जो खराब माना जाता है. शुक्रवार सुबह को AQI कम होकर 78 पर पहुंच गया है. दिल्ली एयरपोर्ट के पास सुबह 7 बजे के करीब AQI 64 दर्ज किया गया. वहीं, ITO के पास AQI 64 दर्ज किया गया. लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 दर्ज किया गया, जो कुल मिलाकर बेहतर है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement