Advertisement

दिल्ली के इस अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद 218 में से 101 मरीज़ों की मौत

दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में पिछले दो साल में स्टेंट डालने और एंजियोग्राफ़ी के बाद 218 में से 101 मरीज़ों की मौत हो गई है. ये आंकड़ा दिल्ली सरकार की तरफ से विधानसभा में दिया गया है.

इस अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद 218 में से 101 मरीज़ों की मौत इस अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद 218 में से 101 मरीज़ों की मौत
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में पिछले दो साल में स्टेंट डालने और एंजियोग्राफ़ी के बाद 218 में से 101 मरीज़ों की मौत हो गई. दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से सवाल पूछा गया कि दिल्ली सरकार के राजीव गांधी अस्पताल में स्टेंट डालने के बाद कितने मरीज़ों की मौत हुई है?

इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले दो साल (2020 और 2021) में 218 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से 101 मरीज़ ऐसे थे जिनकी मौत स्टेंट इम्पलांटेशन, एंजियोग्राफ़ी के बाद हुई है.

Advertisement

राजीव गांधी के CCU में हुई मौतों पर बनी जांच कमेटी 

दिल्ली विधानसभा में ये सवाल भी पूछा गया कि क्या राजीव गांधी के CCU में हुई मौतों के लिए कोई जांच समिति गठित की गई है? सदन में जवाब दिया गया कि 10 मार्च 2022 को एक जांच समिति का गठन किया गया है. कमेटी में एक चेयरमैन और तीन सदस्य हैं. लेकिन जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी लंबित है.

इसके अलवा उत्तरी पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 3793 भर्ती मरीज़ों में से 1545 मरीज़ों की मौत का आंकड़ा भी साझा किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री से ये भी सवाल पूछा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के गुरू तेग़ बहादुर ( GTB ) अस्पताल में कितने कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है? इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि GTB अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 3793 मरीज़ भर्ती किये गये थे जिनमें से 1545 मरीज़ों की मौत हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement