Advertisement

दिल्ली: राजौरी गार्डन के एक फ्लैट में लगी आग, तीन लोगों को बचाया गया

राजौरी गार्डन के एक फ्लैट में शुक्रवार तड़के आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

राजौरी गार्डन के फ्लैट में लगी आग राजौरी गार्डन के फ्लैट में लगी आग
हिमांशु मिश्रा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी आग
  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक फ्लैट में शुक्रवार तड़के आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से फ्लैट में आग लग गई थी.

दमकल विभाग के मुताबिक, शुक्रवार तड़के दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक फ्लैट में आग लगने की सूचना पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की टीम पहुंची, फ्लैट में आग लगी थी और 3 लोग फंसे हुए थे. दिल्ली फायर सर्विस के जवान एलआईजी फ्लैट में लगी को आग को बुझाने में जुट गए. 

Advertisement

दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि फ्लैट में एक बाद एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो रहा था, ऐसे में रेस्कयू ऑपरेशन मुश्किल था. बहरहाल किसी तरह जान पर खेल कर दिल्ली फायर सर्विस के जवानों ने फ्लैट में फंसे 47 साल के पति और पत्नी और 16 साल की उनकी बेटी को सकुशल बचा लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement