Advertisement

दिल्ली के कमर्शियल कॉम्पलेक्स में आग, 6 को बचाया, 1 की मौत

आग दूसरी मंजिल पर लगी थी और रास्ता एक होने की वजह से लोगों को वहां से निकलने का समय नहीं मिला. इसके बाद हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए लोगों की मदद से बचाया जा सका.

आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोगों को बचाया गया आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोगों को बचाया गया
aajtak.in/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

दिल्ली के रंजीत नगर में एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर बुधवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इमारत में एक ही रास्ता होने की वजह से 7 लोग काफी देर तक फंसे रहे. आसपास के लोग और दमकलकर्मियों ने हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए इन्हें बाहर निकाला. इनमें से एक को अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट से फैली जिसके बाद दो दफ्तरों के अंदर 7 लोग काफी देर तक फंसे रहे. इन्हें आसपास के लोगों ने फायर टेंडर की मदद से बाहर निकाला. उनमें से एक की हालत काफी गंभीर थी जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आग सम्राट भवन की दूसरी मंजिल पर लगी थी जिसके बाद आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर टेंडर की छह गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग दूसरी मंजिल पर लगी थी और रास्ता एक होने की वजह से लोगों को वहां से निकलने का समय नहीं मिला. इसके बाद हाइड्रोलिक क्रेन के जरिए लोगों की मदद से बचाया जा सका. फायर अधिकारी के अनुसार उन्हें 6:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर छह फायर टेंडर की गाड़ियां आग बुझाने में लगीं. स्थानीय लोग और फायर अधिकारी की मानें तो अगर समय रहते लोगों को निकाला नहीं गया होता तो हादसा बड़ा हो सकता था, और भी कई जानें जा सकती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement