Advertisement

दिल्ली: सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे राशन डीलर्स, कमीशन न मिलने और सप्लाई रुकने से नाराज

दिल्ली में राशन डीलर्स ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. राशन डीलर्स ने ये प्रदर्शन दिल्ली विकास भवन से लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर तक किया. बता दें कि पिछले 6 महीने से राशन डीलर्स को कमीशन नहीं मिल रहा है.

दिल्ली में राशन डीलर्स का विरोध प्रदर्शन दिल्ली में राशन डीलर्स का विरोध प्रदर्शन
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:12 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 6 महीने से राशन डीलर को कमीशन ना मिलने के विरोध में प्रदर्शन हुआ. राशन डीलर्स ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. राशन डीलर्स ने ये प्रदर्शन दिल्ली विकास भवन से लेकर आम आदमी पार्टी दफ्तर तक किया. 

दिल्ली सरकारी राशन डीलर संघ के अध्यक्ष शिव कुमार के मुताबिक वे लोग पिछले 6 महीने से दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे हैं. लेकिन उन को राशन वितरित करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से जो कमीशन मिलता है, वह कमीशन सरकार पिछले 6 महीने से नहीं दे रही है. ऐसे में दिल्ली में राशन डीलर के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. उनका घर चलाना भी लगातार मुश्किल होता जा रहा है. राशन डीलर की दुकान पर तीन लोग काम करते हैं, लेकिन इन 3 लोगों की सैलरी भी राशन डीलर नहीं दे पा रहे.

Advertisement

जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा राशन

साउथ दिल्ली के वसंत विहार में राशन की दुकान चलाने वाले सौरव के मुताबिक 6 महीने की कमीशन के साथ-साथ पिछले 2 महीने से सरकार की तरफ से जो राशन उनकी दुकान पर आना चाहिए था, वह नहीं आ रहा है. ऐसे में जरूरतमंद आए दिन उनकी दुकान पर राशन मांगने के लिए आते हैं. लेकिन वह उनको राशन भी नहीं दे पा रहे हैं. सरकार आखिर क्यों राशन नहीं दे रही है, इस पर ना तो सरकार जवाब दे रही है और ना ही कोई सरकारी तंत्र.

दुकानों तक नहीं पहुंच रहा राशन

राशन डीलर का कहना था कि एफसीआई के गोडाउन में अनाज भरा पड़ा है, लेकिन दिल्ली सरकार एफसीआई के गोडाउन से उस राशन को हमारी दुकानों तक पहुंचाने में पिछले 2 महीने से असक्षम है. अभी तक सरकार इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है. ऐसे में आए दिन जरूरतमंद उनकी दुकानों पर आते हैं और निराश होते हैं. 

Advertisement

दिल्ली में जमकर प्रदर्शन

लगभग एक हजार से ज्यादा राशन डीलर ने गुरुवार को विकास भवन खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद पैदल मार्च करके आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जाकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह का पुतला भी फूंका. दिल्ली में लगभग 2000 से ज्यादा राशन डीलर परेशान हैं. लेकिन अब तक दिल्ली सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement