Advertisement

ट्रेन में मिली बेटी की मौत की खबर, RAU's IAS में जान गंवाने वाली तान्या के सपने को पिता ने बताया

दिल्ली की RAU'S कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही बड़ी बेटी की लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पैरेंट्स को उस समय हुई, जब वो ट्रेन से सफर कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने नागपुर से फ्लाइट ली और दिल्ली पहुंचे.

RAU'S IAS कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में तान्या सोनी की मौत हुई थी. RAU'S IAS कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में तान्या सोनी की मौत हुई थी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली के RAU'S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई. इनमें से एक तेलंगाना की रहने वाली तान्या सोनी के परिवार को इस घटना की जानकारी उस समय हुई, जब वो ट्रेन से सफर कर रहे थे. तान्या के पिता विजय कुमार ने बताया कि उनकी बेटी ने बचपन से ही सिविल सर्वेंट बनने का सपना देखा था. 

Advertisement

पीटीआई से बात करते हुए तान्या के पिता ने बताया कि उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया था और पिछले एक महीने से ही इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई शुरू की थी.  उन्होंने बताया कि जब उन्हें तान्या की मौत की खबर मिली तो परिवार लखनऊ के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा था. दरअसल वो अपनी छोटी बेटी का नागपुर में एडमिशन कराने गए थे, उसी समय तान्या के दोस्तों ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. उन्हें कोचिंग सेंटर से कोई जानकारी नहीं मिली.  

10 दिन पहले ही सेलिब्रेट किया था बर्थडे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या ने 10 दिन पहले ही अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. शनिवार की शाम को नागपुर में मौजूद तान्या की मां ने उसके दोस्तों को कॉल किया और कहा कि पता करो तान्या कहां है, वो अपना फोन भी नहीं उठा रही है. जिसके बाद तान्या के दोस्तों को लाइब्रेरी में बाढ़ के बारे में जानकारी हुई और जब उन्होंने इस घटना के बारे में उसके पैरेंट्स को जानकारी दी तो वो नागपुर से दिल्ली की फ्लाइट पकड़कर यहां आए. तान्या के पिता ने कहा कि तान्या का शव उन्हें सौंप दिया गया है और हम अंतिम संस्कार के लिए बिहार जा रहे हैं. 

Advertisement

केरल के चर्च में प्रेयर कर रहे थे नेविन के माता-पिता, तभी दिल्ली से आई खबर- RAU's IAS में बेटा...

तान्या के पिता ने क्या बताया?   

तान्या के पिता ने एक न्यूजपेपर से बातचीत में कहा, "वे जानते थे कि जलभराव कितना ज्यादा था, फिर भी उन्होंने कक्षाएं नहीं रोकीं. यहां तक कि पूरे इलाके में बाढ़ आ गई. उन्होंने छात्रों को बेसमेंट में रहने की अनुमति दी. वे कैसे किसी को ऐसी खतरनाक परिस्थितियों में पढ़ाई जारी रखने दे सकते हैं." 

तेलंगाना में 25 साल से रहता है परिवार 

तान्या के पिता बीते 25 सालों से तेलंगाना की सरकारी कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) में काम कर रहे हैं. वह वर्तमान में एससीसीएल में उप महाप्रबंधक हैं और परिवार मंचेरियल में बस गया है. 

टीवी पर खबर देखकर टूट गया सपना, RAU'S IAS कोचिंग में श्रेया की मौत से सदमे में परिवार

लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे थे छात्र, तभी बेसमेंट में भरा पानी 

बता दें कि इस घटना में दो फीमेल और एक मेल एस्पिरेंट की मौत हुई है. इनमें एक तान्या सोनी, दूसरी श्रेया यादव और मेल एस्पिरेंट की पहचान नेविन डाल्विन के रूप में हुई है. ये हादसा तब हुआ, जब सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र सेंटर के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान अचानक हुई बारिश के कारण बेसमेंट में अचानक पानी भर गया और यहां बैठे छात्र इसमें डूब गए. जिसके बाद एनडीआरएफ और डीएफएस की टीम ने उनका रेस्क्यू किया, लेकिन तीन छात्रों को नहीं बचाया जा सका. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement