Advertisement

दिल्ली में डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, इस साल सामने आए 140 मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग

दिल्ली में इस साल आठ जुलाई तक डेंगू के 140 मामले सामने आए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें निर्देश दिए. बता दें कि बीते साल इस अवधि में डेंगू के 153 मरीज मिले थे.

दिल्ली में डेंगू के मामले (सांकेतिक फोटो) दिल्ली में डेंगू के मामले (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के करीब 140 मामले सामने आए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वेक्टर से होने वाली बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने बताया कि इस साल 8 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 136 और मलेरिया के 43 मामले दर्ज किए गए हैं. 

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, "स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर बैठक की. वेक्टर जनित बीमारियों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया शामिल हैं. इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए निर्देश दिए." 

बीते साल आए थे 153 मामले 

सोमवार को जारी एमसीडी रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में शहर में एक जनवरी से 8 जुलाई तक  डेंगू के 153 मामले देखे गए, जबकि पूरे वर्ष के लिए आधिकारिक संख्या 4,469 थी और नौ मौतें हुईं. इस साल अब तक दर्ज किए गए 136 मामलों में से 40 जून में और 23 मई में दर्ज किए गए, जबकि 14 मामले एक से आठ जुलाई के बीच सामने आए हैं. 

डॉक्टर्स ने दी सलाह- पानी जमा न होने दें 

दिल्ली में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश हुई थी और रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे के बीच 107 मिमी दर्ज की गई. यात्रियों को सोमवार सुबह पानी से भरी सड़कों और ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि किसी भी कंटेनर या अन्य वस्तुओं में पानी जमा न होने दें जो लार्वा के लिए संभावित प्रजनन स्थल बन सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement