Advertisement

कोरोना: दिल्ली में रिकवरी रेट 98% के करीब, 24 घंटे में 337 नए केस और 36 मौतें

दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हो गई है. 11 मार्च को भी ये दर 0.31 फीसदी थी. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 97.95 फीसदी हो गई है. 13 मार्च को रिकवरी दर 97.95 फीसदी थी. 

दिल्ली में कोरोना केस में आई कमी (रॉयटर्स) दिल्ली में कोरोना केस में आई कमी (रॉयटर्स)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • दिल्ली में थमा कोरोना का कहर
  • रिकवरी दर बढ़कर 97.95% हुई

दिल्‍ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर खत्म होता दिख रहा है. यहां नए केसों की संख्‍या अब काफी कम हो गई है. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 36 लोगों को जान गंवानी पड़ी. 

दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4511 है, जो कि 23 मार्च के बाद सबसे कम है. वहीं, 24 घंटे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 तक पहुंच गया है. जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,704 हो गया है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 1555 मरीज हैं. 

Advertisement

दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.31 फीसदी हो गई है. 11 मार्च को भी ये दर 0.31 फीसदी थी. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 97.95 फीसदी हो गई है. 13 मार्च को रिकवरी दर 97.95 फीसदी थी. 

देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 752 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इस तरह कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों का आंकड़ा 14,00,913 पर पहुंच गया है. 24 घंटे में हुए 73,241 टेस्ट हुए, इस तरह से टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,99,67,045 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 52,194 और एंटीजन 21,047 हैं. दिल्ली में कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 9903 है और कोरोना डेथ रेट 1.73 फीसदी है. 

वहीं, दिल्ली सरकार को 18-44 साल के लोगों के लिए 1,27,420 COVISHIELD की डोज़ मिली है. यहीं नहीं 20,000 डोज़ COVAXIN की भी मिली. इससे पहले 6 जून को COVAXIN की 40,000 डोज़ मिली थी जिससे सरकारी टीकाकरण केंद्र में युवाओं का टीकाकरण फिर शुरू हो पाया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement