Advertisement

जमानत पर रिहा हुए दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को SC ने दिया नोटिस

दिल्ली दंगे के आरोपियों की जमानत रद्द कराने के लिए दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया है. 

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने SC में दायर की थी याचिका 
  • सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों से मांगा जवाब

दिल्ली दंगा मामले में तीन आरोपी जुनैद, इरशाद और चांद मोहम्मद को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई. दिल्ली पुलिस ने इन तीनों की जमानत रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीनों ही आरोपियों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन आरोपियों जुनैद, इरशाद और चांद मोहम्मद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि दिल्ली दंगों के तीनों आरोपियों जुनैद, इरशाद और चांद मोहम्मद को उच्च न्यायालय ने साक्ष्य न होने के बाद जमानत दे दी थी. 

Advertisement

जल उठी थी दिल्ली 
दिल्ली में 23 फरवरी 2020 को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा भड़क उठा था. जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी. इस दंगे को लेकर दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग 755 एफआईआर दर्ज की थीं. जिनमें से 400 मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है. 349 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है. 102 सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की गई हैं. 303 मामलों की चार्जशीट पर अदालत ने संज्ञान लिया है.

सबसे ज्यादा दर्ज हुईं एफआईआर
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली जिले के जाफराबाद, सीलमपुर, भजनपुरा, ज्योति नगर, करावल नगर, खजूरी खास, गोकुलपुरी, दयालपुर और न्यू उस्मानपुर समेत 11 पुलिस स्टेशन के इलाकों में 23 फरवरी के बाद दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था. दंगों में दिल्ली पुलिस ने 11 पुलिस थाना इलाकों में कुल 755 एफआईआर दर्ज की थीं. दिल्ली में ये सबसे ज्यादा एफआईआर दर्ज करने का पहला मामला था. 

Advertisement


सीसीटीवी से हुई थी दंगाइयों की पहचान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दंगों की जांच के लिए 945 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज समेत हजारों की तादाद में दंगे के वीडियो वैज्ञानिक तरीकों से जांचे गए. इसके बाद आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के जरिये सीसीटीवी कैमरों में कैद दंगाइयों की पहचान की थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement