Advertisement

दिल्ली दंगा: छठी बार खारिज हुई आरोपी शाहरुख पठान की जमानत अर्जी

दिल्ली दंग का आरोपी शाहरुख पठान की जमानत अर्जी दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है, ये छठी बार है जब कोर्ट द्वारा शाहरुख की जमानत याचिका को खारिज किया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की शाहरुख की जमानत अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की शाहरुख की जमानत अर्जी
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • दिल्ली कोर्ट ने छठी बार खारिज की शाहरुख की जमानत अर्जी
  • 'गंभीर अपराध को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज'

दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान की जमानत अर्जी दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. ये छठी बार है, जब दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान की तरफ से लगाई गई जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज किया है. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पठान जिस तरह गंभीर अपराध में शामिल रहा है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Advertisement

साथ ही हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को भी दोहराया और कहा कि पुलिस पर शाहरुख पठान की पिस्टल ताने तस्वीरें उसके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती हैं. कोर्ट ने शाहरुख पठान की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा है कि शाहरुख किसी पर फायर करना चाहता था या नहीं, उससे ज्यादा जरूरी यह है कि उसने भीड़ में पिस्टल लहरा कर कानून को अपने हाथ में ले लिया और वह भी उस वक्त जब दिल्ली में दंगे हो रहे थे.

शाहरुख पठान की जमानत अर्जी को दो बार दिल्ली हाईकोर्ट और चार बार कड़कड़डूमा कोर्ट खारिज कर चुका है. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश कैथ ने शाहरुख पठान की जमानत अर्जी पर अपना फैसला 9 अप्रैल को सुरक्षित रख लिया था.

हर बार की तरह दिल्ली पुलिस ने इस बार भी शाहरुख पठान की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि जिस तरह के संगीन आरोप उस पर हैं, उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए. इससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट ने भी उसकी जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कहा था कि जिस तरह से शाहरुख पठान ने कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पर ही पिस्टल तान दी और उसके बाद घटनास्थल से फरार हो गया, उसके इस आचरण को देखते हुए उसको जमानत पर रिहा करना जोखिम का काम है. लिहाजा कड़कड़डूमा कोर्ट उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर रही है. 

Advertisement

पिछले साल फरवरी में दिल्ली में हुए दंगे में पुलिसकर्मी पर बंदूक लहराते हुई शाहरूख पठान की एक विवादास्पद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. शाहरुख पठान ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास तैनात पुलिस अधिकारी एचसी दीपक दहिया पर फायरिंग करने का इशारा करते हुए एक पिस्टल पकड़कर पुलिसकर्मी की तरफ तान दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement