पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली दंगों के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस बावत 26 अगस्त को इस बाबत फैसला लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि वार्ड संख्या 59-ई के पार्षद की सदस्यता की समाप्ति की घोषणा की गई है.
ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के टिकट पर वार्ड संख्या 59-ई से पार्षद का चुनाव जीते थे. दिल्ली दंगों में नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया था. ताहिर हुसैन का नाम चांदबाग हिंसा, आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या और एक तीसरे मामले में आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्राच इन मामलों की जांच कर रही है.
बता दें कि चांद बाग में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंकने का आरोप लगा था. पुलिस ने ताहिर हुसैन की छत से हिंसा में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद किया था.
ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन, उसके भाई और गुर्गों पर प्लानिंग साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत समेत कई खुलासे किए गए थे. बता दें कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान चांदबाग इलाके में हिंसा हुई थी. हालांकि ताहिर हुसैन इन सभी आरोपों से इनकार करता रहा है.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन के खिलाफ चल रहा आंदोलन हिंसा में तब्दील हो गया था. 24 फरवरी को प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गए थे. इस हिंसा में 53 लोग मारे गए थे, जबकि 200 लोग घायल हो गए थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस की जांच कर रही है.