Advertisement

दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, शरजील इमाम ने जताई आपत्ति

शरजील इमाम के वकील ने कहा कि ट्रेलर में शरजील इमाम को दिखाया गया था. फिल्म का ट्रेलर कोर्ट में चल रहे हमारे मामले पर असर डालेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेलर की शुरुआत में शरजील इमाम के भाषण का हुबहू इस्तेमाल किया गया है, जिनके बारे में चार्जशीट में ज़िक्र किया गया है. शरजील के वकील ने कहा कि शरजील के निष्पक्ष सुनवाई के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, फिल्म में आरोपपत्र से कुछ बातें ली गई हैं, जिनके लिए शरजील को जिम्मेदार ठहराया गया था.

दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म 'दिल्ली 2020' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता शरजील ईमाम के वकील महमूद प्राचा ने कहा कि जब तक केस यहां लंबित है, तब तक फ़िल्म के ट्रेलर पर भी रोक लगाई जाए, फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए भी सर्टिफिकेट की जरूरत होती है. याचिकाकर्ता के वकील महमूद प्राचा ने कोर्ट से फिल्म का ट्रेलर देखने की मांग की. 

Advertisement

कोर्ट ने याचिककर्ता से पूछा कि आपका कहना है कि फिल्म के सर्टिफिकेट दिशा निर्देशों के विपरीत है, तो क्या आपका इरादा ये जांचने का नहीं है कि आपने प्रमाणपत्र क्यों नहीं लिया?

वहीं, कोर्ट में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) ने कहा कि कोई सर्टिफिकेट अभी नहीं मिला है,  इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है.

प्रोडक्शन हाउस की तरफ से वरिष्ठ वकील जयंत मेहता ने कहा कि हमने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है.

शरजील इमाम के वकील ने कहा कि ट्रेलर में शरजील इमाम को दिखाया गया था. फिल्म का ट्रेलर कोर्ट में चल रहे हमारे मामले पर पूर्वाग्रह डालेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेलर की शुरुआत में शरजील इमाम के भाषण का हुबहू इस्तेमाल किया गया है, जिनके बारे में चार्जशीट में ज़िक्र किया गया है. शरजील के वकील ने कहा कि शरजील के निष्पक्ष सुनवाई के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है, फिल्म में आरोपपत्र से कुछ बातें ली गई हैं, जिनके लिए शरजील को जिम्मेदार ठहराया गया था.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि जब तक सीबीएफसी द्वारा सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है, तब तक फिल्म की रिलीज़ की स्थगन की मांग का कोई मतलब नहीं है. सुनवाई के दौरान शरजील के वकील ने कहा कि ट्रेलर में प्री-स्क्रीनिंग और सामग्री, कुछ संवाद मुकदमे के लिए प्रतिकूल हैं, फिल्म में शरजील की पहचान छुपाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की गई है. प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि जब तक फ़िल्म का सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता, हम फ़िल्म को रिलीज नहीं करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement