दिल्ली में बेकाबू हुई बस की सच्चाई आई सामने, दिखा ड्राइविंग सीट पर खौफनाक मंजर

दिल्ली में बीते 4 नवंबर को डीटीसी बस से हादसे की सच्चाई सामने आ गई है. जिस बस से ये हादसा हुआ था उसके अंदर का सीसीटीवी वीडियो अगर आप देख लेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दर्जनों बाइक को बस ने रौंद दिया था.

Advertisement
दिल्ली में बस हादसे की तस्वीर आई सामने दिल्ली में बस हादसे की तस्वीर आई सामने

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में रोहिणी इलाके में बीते दिनों डीटीसी बस से एक हादसा हुआ था. तेज रफ्तार बस ने पहले कार में टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई थी और वहां खड़ी बाइकों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई थी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. उस वक्त कहा गया था कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ था लेकिन अब जो सच्चाई सामने आई है वो आपको हैरान कर देगी.

Advertisement

दरअसल अब उस बस के अंदर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिससे यह हादसा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बस के ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक आया और बस अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों से जा भिड़ी. इस हादसे में एक व्यक्ति कि मौत हुई थी. यह घटना 4 नवंबर को हुई थी.

बस के अंदर के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि हर्ट अटैक आते ही ड्राइवर ड्राइविंग सीट से नीचे गिरने लगता है जिसे बस में मौजूद एक अन्य व्यक्ति संभालने की कोशिश करता है. वो बस को भी रोकने की कोशिश करता है लेकिन बस चलती रहती है और ड्राइवर सीट से गिरकर तड़पता रहता है.  इस दौरान बस रफ्तार में फुटपाथ पर बाइकों को रौदते हुए आगे बढ़ती हुई भी नजर आ रही है. 

Advertisement

यह हादसा साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र में मदर डिवाइन स्कूल के पास हुई थी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 30 साल के शख्स की मौत हो गई. हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

शुरुआती जांच में पता चला था कि डीटीसी बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और एक कार और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. लेकिन अब बस की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ये भी साफ हो गया है कि हर्ट अटैक आने की वजह से ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा था जिस वजह से यह हादसा हुआ था.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement