Advertisement

25 करोड़ की चोरी को अकेले कैसे दिया अंजाम? लोकेश ने उगला उन 24 घंटों का राज

दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश श्रीवास अकेले ही बस से दिल्ली आया और रविवार 24 सितंबर को बगल वाली बिल्डिंग से रात 11 बजे ज्वेलरी शोरूम में घुसा और अगले दिन सोमवार की शाम 7 बजे उसी रास्ते से बाहर आया.

दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में हुई 25 करोड़ की चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि इतनी बड़ी चोरी का प्लान एक अकेले शख्स ने बनाया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसने रेकी की फिर 25 करोड़ की चोरी कर दिल्ली से बिलासपुर पहुंच गया. 

पुलिस ने बताया कि लोकेश श्रीवास अकेले ही बस से दिल्ली आया और रविवार 24 सितंबर को बगल वाली बिल्डिंग से रात 11 बजे ज्वेलरी शोरूम में घुसा और अगले दिन सोमवार की शाम 7 बजे उसी रास्ते से बाहर आया.

Advertisement

एक अकेले चोर ने दिया था 25 करोड़ की चोरी को अंजाम

इसके बाद रात के आठ बजकर चालीस मिनट पर लोकेश दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड पहुंचा. इस दौरान रास्ते से उसने एक बैग भी खरीदा ताकि 25 करोड़ की चोरी के सामान पर किसी की नजर न पड़े. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सर्विलांस की मदद ली.

छत्तीसगढ़ से तीन आरोपी हुए गिरफ्तार 

पुलिस को इनपुट मिला कि चोर छत्तीसगढ़ में छुपे हैं. दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचित किया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार किया. लोकेश के अलावा  शिवा चंद्रवंशी समेत तीन को गिरफ्तार किया. पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक ये पेशेवर चोर हैं और पहले भी कई चोरियां कर चुके हैं. आरोपी  छत्तीगसढ़ और आंध्र प्रदेश में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. 

Advertisement

18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश बरामद हुआ

बताया जा रहा है कि जब कि जब पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा तो चादर पर बिछे सोने को देखकर दंग रह गई. उस चादर पर सोने की इतनी ज्वेलरी रखी हुई थी जिसका वजन 18 किलो से भी ज्यादा था. पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था. इनके पास से उसके पास से दिल्ली शोरूम से चोरी किया गया 18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी समेत 28 लाख के माल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली ला रही है.

छत के रास्ते शोरूम में घुसा था चोर

पुलिस को जांच में पता चला कि चोर छत काट कर घुसा था. उन्होंने पहले शोरूम की चौथी मंजिल पर जाकर छत का ताला तोड़ा. फिर नीचे आए और इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में छेद कर CCTV का कनेक्शन काट दिया. हैरत की बात ये है कि स्ट्रॉन्ग रूम की तीन दीवारें लोहे की बनी हुई थीं, फिर भी चोरों ने उसको काट दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement