Advertisement

दिल्ली में वैक्सीन का संकट! दो दिन का ही बचा है COVISHIELD का कोटा, COVAXIN पहले ही खत्म

दिल्ली में वैक्सीन के स्टॉक की बात करें तो COVISHIELD का स्टॉक 1,10,260 है. जबकि COVAXIN का स्टॉक 3160 है. यहां अभी तक 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष वाली कैटेगरी में 7,69,603 लोगों को टीका लगा है.

दिल्ली में COVISHIELD का दो दिन का स्टॉक बचा है. ( सांकेतिक फोटो) दिल्ली में COVISHIELD का दो दिन का स्टॉक बचा है. ( सांकेतिक फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • दिल्ली में COVAXIN पहले ही खत्म
  • दो ही दिन का बचा है COVISHIELD का कोटा

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. सूबे में वैक्सीनेशन अभियान भी जोरों पर है लेकिन इस बीच दिल्ली में वैक्सीन की कमी भी हो रही है. दिल्ली प्रशासन की तरफ से जारी वैक्सीनशन बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए अब केवल 2 दिन की COVISHIELD बची है. यहां COVAXIN पहले ही ख़त्म हो चुकी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार से फिलहाल इस महीने कोई सप्लाई मिलने की उम्मीद नहीं है. यह आंकड़े 18 मई रात तक के हैं.

दिल्ली में वैक्सीन के स्टॉक की बात करें तो COVISHIELD का स्टॉक 1,10,260 है. जबकि COVAXIN का स्टॉक 3160 है. यहां अभी तक 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष वाली कैटेगरी में 7,69,603 लोगों को टीका लगा है.

वहीं, 45 वर्ष से ऊपर/ हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के लिए दिल्ली में COVAXIN का 1 दिन का और COVISHIELD का 3 दिन का स्टॉक बचा है. केंद्र सरकार के मुताबिक इनके लिए इस महीने और स्टॉक आ जाएगा. इस कैटेगरी के लोगों के लिए दिल्ली में COVISHIELD का  स्टॉक 1,90,110 है. वहीं,COVAXIN का  स्टॉक 65,790 है.

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,846 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं, जो कि पांच अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना केसों की सबसे कम संख्‍या है. इस दौरान 235 लोगों की जान भी गई. इससे पहले हाल ही में स्वास्थ्य  विभाग की तरफ से कहा गया था कि यूपी, दिल्ली, बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement