Advertisement

दिल्ली: हादसे के समय खाली था घर, ओनर को अंदेशा दुकान वाले की इस गलती से हुआ हादसा

दिल्ली (Delhi) के मालकागंज इलाके (Building Collapse) के सब्जी मंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत के मालिक का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह और उनके परिजन काफी दिनों से यहां रह रहे थे, इन लोगों ने नए तरीकों से इमारत को मजबूत कराया था.

बिल्डिंग मालिक रवि तनेजा. बिल्डिंग मालिक रवि तनेजा.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • आईपीसी की धारा 304 के तहत दर्ज होगा केस
  • पुलिस ने कहा दुकान मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली (Delhi) के मालकागंज इलाके (Building Collapse) के सब्जी मंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत के मालिक रवि तनेजा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह और उनके परिजन काफी दिनों से यहां रह रहे थे, इन लोगों ने नए तरीकों से इमारत को मजबूत कराया था.

बिल्डिंग के मालिक को लगता है कि बिल्डिंग के नीचे दुकान थी जिसमें निर्माण कार्य चल रहा था, इलेक्ट्रॉनिक ग्रिलिंग ज्यादा करने की वजह से लगता है इमारत गिर गई. इस घटना में एक बुजुर्ग को रेस्क्यू किया गया है, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों को भी एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन इन बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisement

इमारत ढहने के मामले पर बिल्डिंग के मालिक का कहना है कि हम काफ़ी वक्त से यहां रह रहे हैं. बिल्डिंग काफ़ी पुरानी है लेकिन हमने नए तरीक़े से इसे मजबूत बनवा दिया था. नीचे दुकान थी जिसमें काम चल रहा था लेकिन उसमें इतनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रिलिंग की गयी कि लगता है इसी वजह से बिल्डिंग गिर गयी.

उन्होंने आगे कहा कि बिल्डिंग में हमारा परिवार ही रहता था और हम खुशनसीब हैं कि सभी लोग किसी न किसी काम से बाहर थे, इसलिए बच गए. नीचे लोग समान ख़रीद रहे थे और मजदूर काम कर रहे थे वो चपेट में आ गए.

उधर, पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग में जिस दुकान पर काम चल रहा था उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement