Advertisement

दिल्ली: सफदरजंग हॉस्पिटल में लगी आग, 60 मरीजों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी.

सफदरगंज हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई सफदरगंज हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • सफदरजंग हॉस्पिटल में सुबह लगी आग
  • स्टाफ ने मरीजों को दूसरे जगह किया शिफ्ट

दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी. धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई. उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं.

Advertisement

सफदरजंग हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है.

दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि जब आग लगी तब आईसीयू वार्ड के अंदर 60 मरीज भर्ती थे. उन सभी को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया. उसके कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीन जलकर खाक हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement