Advertisement

दिल्ली: संगम विहार में बदमाशों ने की युवक की गोली मार कर हत्या

निशांत पर फायरिंग की वारदात संगम विहार के एल ब्लॉक में मंगलवार रात हुई है. तिगड़ी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

निशांत पर हुई फायरिंग (फोटो- अरविंद) निशांत पर हुई फायरिंग (फोटो- अरविंद)
अरविंद ओझा/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां के संगम विहार इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार उसकी हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवक पर जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वो अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. फायरिंग में मारे गए युवक की पहचान निशांत नाम के शख्स के रूप में हुई है.

Advertisement

निशांत पर फायरिंग की वारदात संगम विहार के एल ब्लॉक में मंगलवार रात हुई है. तिगड़ी थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. निशांत शर्मा की हत्या उसी के घर के बाहर अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने की है. फायरिंग के बाद इलाके में हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को नजदीक के बत्रा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें फायरिंग होने की जबरदस्त आवाज सुनाई पड़ी. उसके बाद नजदीक पहुंचने पर पता लगा की निशांत को पीछे से सर में गोली मार दी गई है. अभी हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है की आपसी रंजिश में गोली मारी गई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो यह मामला गैंगवार का भी हो सकता है. इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई जवाब नही आया है.

Advertisement

इससे पहले भी संगम विहार इलाके में गैंगवार में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी समेत आसपास के लोगों से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement