Advertisement

Delhi: पानी के छींटे पड़े तो किया पथराव, टैंकर चालक भागा तो चपेट में आकर युवक की मौत

राजधानी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) में एक टैंकर सड़क से गुजर रहा था. उसी दौरान सड़क पर भरे पानी की कुछ छीटें वहां मौजूद लोगों पर पड़ गईं. इससे लोगों ने टैंकर पर पथराव शुरू कर दिया. टैंकर चालक जान बचाकर भागा तो एक युवक चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

संगम विहार थाना. संगम विहार थाना.
आशुतोष कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

राजधानी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां रतिया मार्ग पर बुधवार शाम कुछ लोगों ने पानी की छींटें पड़ने पर एक टैंकर पर पथराव कर दिया. इस पर टैंकर चालक जान बचाकर भागा तो एक युवक टैंकर के पहिए के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने फिर टैंकर पर पथराव किया.

Advertisement

बुधवार शाम संगम विहार इलाके के रतिया मार्ग के पास एक टैंकर गुजर रहा था. उसी दौरान सड़क पर बारिश से जमा हुए पानी के छींटे सड़क पर ऑटो में मौजूद कुछ लोगों पर पड़ गए. इस पर लोगों ने टैंकर पर पथराव करना शुरू कर दिया. टैंकर चालक ने भागने की कोशिश की तो सद्दाम नाम का युवक टैंकर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: सांसद की बेटी की कार से कुचलकर शराबी की मौत, वारदात के बाद हुई फरार, गिरफ्तारी के तुरंत बाद मिली जमानत

21 वर्षीय मृतक सद्दाम अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहता था. टैंकर पर पथराव होता देख एक ऑटो वाला मौके पर आ गया और उसने पथराव का विरोध किया. इस पर लोगों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टैंकर पर पत्थरबाजी का विरोध करने वाले और चाकूबाजी में घायल हुए युवक की पहचान ऑटो चालक बबलू के तौर पर हुई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है.

Advertisement
थाने में मौजूद मृतक के परिजन.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अचीत गर्ग ने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक सद्दाम टैंकर पर पत्थरबाजी में शामिल था. जब टैंकर चालक 35 वर्षीय सपन सिंह ने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो सद्दाम टैंकर की चपेट में आ गया था. 

फिलहाल पूरे मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. एडिशनल डीसीपी अचीत गर्ग ने बताया कि बारिश के पानी के छींटे पड़ने पर पूरा बवाल हुआ है. मृतक सद्दाम के परिजनों ने कहा कि हमें पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि सद्दाम की मौत हो गई है. उसको टैंकर ने कुचल दिया. हम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. हम लोग पुलिस से सूचना के बाद थाने पर पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement