
राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना संक्रमण (Delhi Coronavirus) के मामलों के बीच आज से स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है आज (07 फरवरी) से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.
बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी. स्कूल में केवल उन्हीं टीचर्स को बच्चों को पढ़ाने की इजाजत दी जाएगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हों. इसके अलावा क्लास में कोरोना गाइडलाइन जैसे की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.स्कूल के अलावा दिल्ली में आज से सभी कॉलेज खुल रहे हैं. कॉलेज के खुलते ही ऑनलाइन क्लासेस वाला सिस्टम खत्म हो जाएगा. दिल्ली के सभी कॉलेजों में अब सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही पढ़ाई होगी.
यहां पढ़िए नई गाइडलाइन
- हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.
- बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की सलाह देने की बात कही है.
- लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है.
- सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो.
- यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है.
- सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी का इंतजाम सही तरीके से होना चाहिए.
- स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता है.
- बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
- स्कूल प्रमुखों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल में आने वाले सभी टीचर और स्टाफ वैक्सीनेटेड हों, अगर नहीं हैं तो इसे प्रमुखता देनी होगी.
100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस
स्कूल, कॉलेज के अलावा दिल्ली में स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं. सभी दफ्तर आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे.