Advertisement

Delhi school college open: दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, बच्चों को भेजने से पहले जान लीजिए नियम

Delhi School Reopening: स्कूलों में आज कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई शुरू होगी. स्कूल अपनी क्षमता के हिसाब से बच्चों को बुला सकेंगे. स्कूल पहुंचने के दौरान छात्रों को अपने साथ सहमति पत्र ले जाना होगा.

फाइल फोटो-PTI फाइल फोटो-PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • सोशल डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क लगाना जरूरी
  • स्कूल में बच्चे लंच शेयर नहीं कर पाएंगे

राजधानी दिल्ली में कम होते कोरोना संक्रमण (Delhi Coronavirus) के मामलों के बीच आज से स्कूल खुल रहे हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है आज (07 फरवरी) से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी.

Advertisement

बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की मंजूरी अनिवार्य होगी. स्कूल में केवल उन्हीं टीचर्स को बच्चों को पढ़ाने की इजाजत दी जाएगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हों. इसके अलावा क्लास में कोरोना गाइडलाइन जैसे की मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.स्कूल के अलावा दिल्ली में आज से सभी कॉलेज खुल रहे हैं. कॉलेज के खुलते ही ऑनलाइन क्लासेस वाला सिस्टम खत्म हो जाएगा. दिल्ली के सभी कॉलेजों में अब सिर्फ ऑफलाइन मोड में ही पढ़ाई होगी.  

यहां पढ़िए नई गाइडलाइन

- हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा.

- बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से शेयर नहीं करने की सलाह देने की बात कही है.

- लंच ब्रेक को किसी ओपन एरिया में अलग-अलग समय पर रखने की सलाह दी गई है.

Advertisement

- सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से किया जाए कि एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था हो.

- यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल के कॉमन एरिया की साफ-सफाई नियमित तौर पर हो रही है. 

- सभी स्कूलों के टॉयलेट में साबुन और पानी का इंतजाम सही तरीके से होना चाहिए. 

- स्कूल परिसर में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर और मास्क आदि की उपलब्धता है.

-  बच्चों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा. 

- स्कूल प्रमुखों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्कूल में आने वाले सभी टीचर और स्टाफ वैक्सीनेटेड हों, अगर नहीं हैं तो इसे प्रमुखता देनी होगी.

100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे ऑफिस

स्कूल, कॉलेज के अलावा दिल्ली में स्विमिंग पूल के साथ जिम व स्पा सेंटर भी खोले जा रहे हैं. सभी दफ्तर आज से 100 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement