Advertisement

राजधानी दिल्ली में खुले 9वीं और 11वीं के स्कूल, मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं छात्र

दिल्ली में आज से नौंवी और ग्यारवीं के बच्चों का स्कूल जाना फिर शुरू हो गया है. कोरोना संकट काल के कारण पिछले साल स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन क्लास के सहारे ही बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी की.

कोरोना काल के बाद फिर खुले स्कूल कोरोना काल के बाद फिर खुले स्कूल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • दिल्ली में एक बार फिर से खुले स्कूल
  • 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए खुले

देश की राजधानी दिल्ली में आज से फिर 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खुल गए हैं. कोरोना संकट काल के कारण पिछले साल स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन क्लास के सहारे ही बच्चों ने अपनी पढ़ाई पूरी की.

शुक्रवार को बच्चे स्कूल में मास्क पहनकर पहुंचे और एंट्री के वक्त भी कोरोना गाइडलाइन्स का पूरा पालन किया जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने दसवीं और 12वीं के लिए जनवरी में ही स्कूल खोल दिए थे.

Advertisement


शुक्रवार सुबह दिल्ली के वेस्ट विनोद एरिया से तस्वीरें भी सामने आईं. जहां सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय में छात्राएं मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रही हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों इसका ऐलान किया था. कहा गया था कि जिन गाइडलाइन्स को 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए जारी किया गया था, उन्हीं गाइडलाइन्स का पालन यहां भी किया जाएगा.

किसी भी छात्र या छात्रा को स्कूल बुलाने के लिए अभिभावक की मंजूरी जरूरी है. इसके अलावा कुछ गतिविधियों पर अभी भी स्कूल में रोक ही रहेगी. दिल्ली सरकार का कहना है क्योंकि आगे आकर परीक्षाएं आ रही हैं, इसलिए अभी स्कूल प्रैक्टिल और अन्य काम के लिए खोला जा रहा है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement