
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाश के बीच दिन दहाड़े मुठभेड़ हुई. स्पेशल सेल की इस मुठभेड़ के दौरान राजू नाम के एक शातिर बदमाश को दोनों पैर में गोली लगी. दिल्ली के शांतिवन इलाके में ये मुठभेड़ हुई. राजू के खिलाफ दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में करीब दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गोली लगने के बाद उसे पुलिस की टीम द्वारा LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस इनामी बदमाश को उत्तर प्रदेश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह और इस्पेक्टर शिव कुमार की टीम ने इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि राजू बेहद खतरनाक क्रिमिनल और खूंखार कॉन्ट्रैक्ट किलर है. सोमवार को स्पेशल सेल को खबर मिली कि राजू दिल्ली के गीता कॉलोनी के पास शांतिवन पर इलाके से गुजरने वाला है.
स्पेशल सेल की टीम ने करीब 4:30 बजे ट्रैप लगाकर बदमाश का पीछा किया. खुद को पुलिस से घिरा देखकर राजू ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में राजू के पैर पर 2 गोलियां लगीं. पुलिस ने गैंगस्टर के पास से 5 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.
एनकाउंटर के दौरान करीब 7 राउंड फायरिंग हुई यानी आरोपी द्वारा 4 और पुलिस टीम द्वारा 3 गोलियां चलाई गईं. गैंग्स्टर राजू पर कुल 24 मामलों में से दिल्ली में 5 आपराधिक मामले हैं. डकैती के 2, हत्या के प्रयास के एक, शस्त्र अधिनियम के 2 मामले दिल्ली में दर्ज हैं.
गिरफ्तार राजू ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रिछपाल सिंह नामक तस्कर से 5 पिस्तौल लिए थे. सूत्रों से यह भी पता चला है कि बिजनौर के एक व्यक्ति के साथ साजिश में राजू ने हरिद्वार में एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई थी. राजू ने बताया है कि आरोपियों के पास से बरामद असलहों का एक हिस्सा दो व्यक्तियों यानि एक को दिल्ली और दूसरे को मेरठ में सप्लाई किया जाना था.