Advertisement

दिल्ली के शास्त्री नगर में ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिरी 4 मंजिला इमारत, सामने आया Video

दिल्ली के शास्त्री नगर में एक इमारत ताश के पत्तों की तरह भरभराकर जमींदोज हो गई. बताया जा रहा है कि यह इमारत एमसीडी की ओर से डेंजर घोषित की जा चुकी थी. नोटिस जारी करने से पहले ही इस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. आज इमारत गिरने की घटना सुबह के समय हुई. गनीमत रही कि उस समय इमारत के आसपास कोई मौजूद नहीं था.

दिल्ली में भरभराकर गिरी इमारत. (Photo: Video Grab) दिल्ली में भरभराकर गिरी इमारत. (Photo: Video Grab)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इमारत गिरने की घटना का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस इमारत को स्थानीय बिल्डर बना रहा था, जिसे एमसीडी ने डेंजर घोषित कर दिया था.
 
जानकारी के अनुसार, यह मामला आज सुबह नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का है. सुबह होने की वजह से बहुत कम लोग अपने घरों से निकले थे. कुछ लोग थे, जो गली में मौजूद थे. उन लोगों ने चार मंजिला इमारत में कुछ हलचल देखी तो आसपास से हटने लगे. वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे.

Advertisement

यहां देखें Video

यह घटना दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके की सोमवार सुबह की है. छह महीने पहले ही एमसीडी ने इमारत को डेंजर घोषित किया था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण इमारत गिराई नहीं जा सकी. इमारत के गिरने से आसपास की कई इमारतों में काफी नुकसान पहुंचा है. एक निर्माणाधीन इमारत भी क्षतिग्रस्त हुई है.  

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके का ये 10 सेकेंड का वीडियो देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बिना किसी सुरक्षा के चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. चश्मदीदों के अनुसार, इमारत गिरने से 10 मिनट पहले अंदेशा लग गया था कि हादसा हो सकता है. लोगों ने आनन फानन में वहां से गाड़ियां हटा दीं, लेकिन गली की आवाजाही बंद नहीं हुई थी. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 महिलाएं गली से निकल रही थीं, इसके 10 सेकेंड बाद इमारत गिर गई. इलाके के लोगों का कहना है कि ये लापरवाही है. इससे आस-पास की इमारतों को नुकसान तो पहुंचा ही है, लोगों की जान भी जा सकती थी. फिलहाल मोके पर दिल्ली पुलिस और निगम के लोग मलबे को हटवाने में जुटे हैं.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

मकान गिरने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि स्थानीय बिल्डर इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले से बना रहा था, उसी समय से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी.

MCD ने  इस बिल्डिंग को पहले ही डेंजर घोषित कर दिया था. नोटिस जारी करने से पहले ही इसे खाली करा लिया गया था. इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के घरों को खाली करा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement