Advertisement

दिल्ली शूटआउट से नाराज वकीलों ने किया एक दिन की हड़ताल का ऐलान, कांग्रेस बोली- राजधानी में जंगलराज

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए शूटआउट मामले में विभिन्न अदालतों के वकीलों ने नाराजगी जताई है. दिल्ली के वकीलों ने एक दिन की हड़ताल बुलाने का ऐलान किया है. राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक दिन की हड़ताल होगी. शनिवार को जिला अदालतों के सभी वकील हड़ताल करेंगे.

रोहिणी कोर्ट रोहिणी कोर्ट
अनीषा माथुर/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े गैंगवॉर
  • नाराज वकीलों ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
  • शनिवार को हड़ताल करने का वकीलों का ऐलान

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुए शूटआउट मामले में विभिन्न अदालतों के वकीलों ने नाराजगी जताई है. दिल्ली के वकीलों ने एक दिन की हड़ताल बुलाने का ऐलान किया है. राजधानी की सभी जिला अदालतों में एक दिन की हड़ताल होगी. शनिवार को जिला अदालतों के सभी वकील हड़ताल करेंगे और कोई भी काम नहीं करके अपना विरोध जताएंगे. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी केंद्र सरकार से सवाल किए हैं.

Advertisement

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ, जिसमें जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  शूटआउट में दो हमलावरों को भी मार गिराया. दोनों हमलावर गोगी पर हमला करने आए थे. स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया. दोनों ने वकीलों की ड्रेस पहन रखी थी.

दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि दिनदहाड़े गोली चलना यह साबित करता है कि दिल्ली में जंगलराज कायम है. देश की राजधानी अब अपराधियों की राजधानी बन गई है.

दिल्ली बार एसोसिएशन का लेटर

'मुख्यमंत्री केजरीवाल चुनाव यात्रा में व्यस्त'

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ''दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. मुख्यमंत्री चुनाव यात्रा में व्यस्त हैं और गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली से कोई लेना-देना नहीं है.'' उन्होंने कहा कि कोर्ट में करीब 40 राउंड गोलियां चलने से जज, वकील और अन्य लोग खतरे में पड़ गए. यह घटना दिखाती है कि खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है, जबकि दिल्ली पुलिस को खुफिया तंत्र से जानकारी मिली थी कि इस तरह की घटना होगी."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि, "दिल्ली में मर्डर, हत्या फिरौती सहित तमाम अपराध में 2015 तथा 2019 के दौरान 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 2015 तथा 2020 के दौरान 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष 15 अगस्त तथा इस वर्ष 15 अगस्त के दौरान बलात्कार के मामले में 36 फीसदी की व्रद्धि हुई है.''

आम आदमी पार्टी ने भी साधा निशाना
उधर, रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली के कोर्ट परिसर में ही नहीं बल्कि कोर्ट रूम के अंदर गैंग वार हो रहा है. इसमें जान भी गई है. इस तरह का उदाहरण कभी नहीं सुना. कोर्ट रूम में जज साहब और वकील के सामने गैंगवार हो और 40 राउंड गोलियां चलें, तो ये अभूतपूर्व है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सारे नियम कानूनों को ताक पर रखकर अपने एक पसंदीदा अधिकारी को दिल्ली में पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. तब यह हाल दिल्ली का सामने आया है. दिल्ली सरकार के हाथ में कुछ नहीं है, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस के सबसे टॉप अधिकारी की जवाबदेही बनानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement