Advertisement

दिल्ली: सिंधु बॉर्डर पर खुला मेडिकल चेकअप कैंप, किसानों का होगा कोरोना टेस्ट!

किसान अभी भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने सिंधु बॉर्डर पर मेडिकल चेकअप कैंप खोल दिया है, जहां किसानों का कोरोना टेस्ट होगा.

सिंधु बॉर्डर पर डटे किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे किसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कृषि कानून पर गतिरोध जारी है. सरकार बार-बार बोल रही है कि बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसानों को कोई शर्त मंजूर नहीं है. किसान अभी भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच सरकार ने सिंधु बॉर्डर पर मेडिकल चेकअप कैंप खोल दिया है, जहां किसानों का कोरोना टेस्ट होगा.

मेडिकल चेकअप कैंप पर मौजूद एक डॉक्टर का कहना है कि हमें यहां COVID-19 टेस्ट आयोजित करना चाहिए. अगर सुपर स्प्रेडर की कोई संभावना है, तो बीमारी अन्य लोगों में फैल सकती है, जो विनाशकारी होगा. फिलहाल किसानों का सबसे ज्यादा जमावड़ा हरियाणा से लगे सिंधु बॉर्डर पर है. कई दिनों से यह बॉर्डर बंद है.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में दाखिल होने के लिए 5 खास एंट्री प्वाइंट्स हैं. हरियाणा से दिल्ली आने के लिए टिकरी और सिंधु बॉर्डर से गुजरना होता है. हरियाणा से आने का एक और रास्ता फरीदाबाद बॉर्डर है, जबकि यूपी से दिल्ली में आने के लिए गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर का इस्तेमाल होता है.

सिंधु के साथ-साथ टिकरी बॉर्डर पर भी आंदोलनकारी किसान जमे हुए हैं. इस बॉर्डर पर भी आवाजाही ठप है. कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद बॉर्डर का है. गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी के किसान डटे हुए हैं. इस बॉर्डर पर भी बैरिकेंडिंग है. किसान राशन पानी लेकर आए हैं. वो लंबी लड़ाई के लिए तैयार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement