Advertisement

दिल्ली में स्मॉग का कहर जारी, कई ट्रेनें लेट, लोगों की बढ़ी परेशानी

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. धुंध की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.

दिल्ली में छाई धुंध दिल्ली में छाई धुंध
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

दिल्ली में जहरीली धुंध छंटने का नाम नहीं ले रही है, बाहर निकलना मतलब बीमारियों को बुलावा देना हो गया है. हवा में ऐसा ज़हर घुला है कि आंखों में जलन हो रही है. लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली पर धुंध की चादर ढकी हुई है.

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. धुंध की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. धुंध की वजह से बुधवार को कई सड़क हादसे भी हुए.

Advertisement

पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल अब भी 500 के पार

दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण के जो दो मानक है पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों का ही लेवल 500 के पार जा चुका है. दिल्ली के लोधी रोड पर गुरुवार को प्रदूषण पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल 500 के पर जा चुका है. वही पंजाबी बाग में तो पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल 600 तक पहुंच चुका है. दिल्ली विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां भी पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल 500 से ज़्यादा ही है.

इंडिया गेट पर घूमने आने वालों की तादाद कम

दिल्ली में इंडिया गेट पर रोज़ाना ही कई सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं. लेकिन पिछले दो दिनों से जारी स्मॉग के कारण इंडिया गेट पर लोग भी कम तादाद में दिखाई दिए. स्मॉग की वजह से लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है.

Advertisement

यातायात पर असर

स्मॉग का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. धुंध के चलते कई ट्रेनें लेट हो गई हैं. नई दिल्ली में करीब 41 ट्रेनें लेट हो गई हैं, 9 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है जबकि 10 ट्रेनों को कैंसिंल किया गया है.

कक्षा पांच तक के स्कूल बंद

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कक्षा पांच तक के स्कूलों में रविवार तक छुट्टी कर दी गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर दिल्ली में प्रदूषण से राहत कब और कैसे मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement