Advertisement

साउथ MCD का फैसला- अब घर बैठे मिलेगा बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट

साउथ दिल्ली के नए मेयर नरेंद्र चावला के मुताबिक उन्होंने कुछ दिनों पहले वेस्ट ज़ोन के दफ्तर का औचक दौरा किया था. उस दौरान उन्हें शिकायत मिली थी कि ज़ोनल दफ्तर में लंबी लाइन से बचने के लिए लोग साइबर कैफों में जाकर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी निकलवाते हैं जिसके लिए उन्हे कई बार 100 से 150 रुपये तक देने पड़ते हैं.

साउथ एमसीडी साउथ एमसीडी
रवीश पाल सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

साउथ एमसीडी एक नई योजना पर काम कर रही है. इसके तहत अब घर बैठे ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सकेगा. इस योजना को अंतिम रूप देने के बाद साउथ एमसीडी के सभी ज़ोन में इसे लागू कर दिय़ा जाएगा.

दरअसल, साउथ दिल्ली के नए मेयर नरेंद्र चावला के मुताबिक उन्होंने कुछ दिनों पहले वेस्ट ज़ोन के दफ्तर का औचक दौरा किया था. उस दौरान उन्हें शिकायत मिली थी कि ज़ोनल दफ्तर में लंबी लाइन से बचने के लिए लोग साइबर कैफों में जाकर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी निकलवाते हैं जिसके लिए उन्हे कई बार 100 से 150 रुपये तक देने पड़ते हैं.

Advertisement

मेयर चावला ने बताया, 'इसी को ध्यान में रखते हुए हमने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की होम डिलिवरी की जाए. बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की पहली कॉपी को डाक के जरिये घर पर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जाएगा.'

फिलहाल साउथ एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले अधिकारी इस योजना पर काम कर रहे हैं. मेयर ने साफ किया कि होम डिलिवरी बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की पहली कॉपी के लिए ही होगी और इसके बाद भी किसी को और कॉपी चाहिए तो वह निर्धारित शुल्क देकर इंटरनेट से उसे डाउनलोड कर सकता है.

औचक निरीक्षण का असर

वहीं वेस्ट ज़ोन में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए काउंटरों पर अब लोग लाइन से आएं इसके लिए ज़ोन कार्यालय में पट्टियां लगा दी गई हैं. बता दें कि शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही मेयर नरेंद्र चावला ने वेस्ट ज़ोन दफ्तर का औचक निरीक्षण किया था और ज़ोन दफ्तर में बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए बनाए गए काउंटर पर भीड़ को देख निर्देश दिए कि काउंटर पर बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए अलग अलग लाइन बने. साथ ही में बैंकों की तर्ज पर टोकन सिस्टम शुरू किया जाए जिससे अपना नंबर आने पर ही लोग काउंटर पर जाएं जिससे भीड़ न लगे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement