Advertisement

मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते साउथ MCD को मिली AA रेटिंग

अब AA रेटिंग मिलने के साथ ही साउथ एमसीडी मुम्बई महानगर पालिका के बराबर आकर खड़ी हो गयी है. साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल के मुताबिक ICR ने निगम के वित्तीय अनुशासन और वित्तीय प्रबंधन के साथ ही भुगतान के मामलों में कोई देरी न होने पर ये रेटिंग दी है.

मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते साउथ एमसीडी को मिली AA रेटिंग मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते साउथ एमसीडी को मिली AA रेटिंग
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:21 AM IST

साउथ एमसीडी ने अपनी मज़बूत वित्तीय स्थिति के चलते नया मुकाम हासिल कर लिया है. इसको ICR लिमिटेड ने AA रेटिंग दी है. ये मुकाम हासिल करने वाली साउथ एमसीडी दिल्ली का पहला निगम बन गया है. दरअसल, साउथ एमसीडी को ये रेटिंग उसके वित्तीय दायित्वों को बिना किसी कठिनाइयों के पूरा करने और मजबूत वित्तीय स्थिति के चलते दी गयी है. आपको बता दें कि ICR लिमिटेड भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था है, जो देश मे शहरी निकायों की रेटिंग तय करती है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके.

Advertisement

अब AA रेटिंग मिलने के साथ ही साउथ एमसीडी मुम्बई महानगर पालिका के बराबर आकर खड़ी हो गयी है. साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल के मुताबिक ICR ने निगम के वित्तीय अनुशासन और वित्तीय प्रबंधन के साथ ही भुगतान के मामलों में कोई देरी न होने पर ये रेटिंग दी है. निगम ने ICR लिमिटेड को जो प्रेजेंटेशन दिया था, उसमें बताया गया था कि कैसे उसके प्रयासों के कारण साल 2016-17 का प्रॉपर्टी टैक्स का कलेक्शन रिकॉर्ड 901.57 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो कि साल भर पहले यानी 2015-16 में 650 करोड़ के आसपास था.

इसी तरह विज्ञापन से आय में भी बढ़ोतरी को भी दिखाया गया. निगम के मुताबिक साल 2015-16 में विज्ञापन से आय 43 करोड़ 81 लाख थी, जो साल 2016-17 में बढ़कर 118 करोड़ 74 लाख हो गयी. इसके साथ ही पार्किंग से जमा राजस्व भी लगभग पांच करोड़ रुपये बढ़ गया. कमिश्नर पीके गोयल के मुताबिक बीते कुछ सालों में राजस्व बढ़ाने के लिए जो प्रयास किये गए, ये उसका ही परिणाम है. कमिश्नर के मुताबिक निगम ने अपने गैर-जरूरी खर्चों में कटौती करने के साथ ही दिल्ली सरकार से मिले लोन को भी ब्याज समेत वक्त पर चुकाया, जोकि अपने आप में एक बड़ी बात थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement