Advertisement

दिल्ली: मामूली विवाद के बाद पथराव...3 किशोर सहित 6 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में पथराव की गटना में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन किशोर भी हैं. वहीं, पथराव में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

दिल्ली पुलिस ने मदनपुर खादर में पथराव की घटना में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन किशोर हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. कथित वीडियो में लोगों के एक समूह को एक कॉलोनी में उपद्रव करते हुए दिखाया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में 16 फरवरी को तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बरेली: पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, हाफ एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार

जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन कोई भी प्रत्यक्षदर्शी बयान देने के लिए आगे नहीं आया. हालांकि, पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर विवाद में शामिल पांच लोगों के नाम बताए, जिनमें दो वयस्क और तीन नाबालिग शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीव (20) और सुधांशु (20) के रूप में हुई है. आरोपियों ने 12 से 14 साल के बच्चों से मामूली विवाद को लेकर पथराव किया था. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों वयस्कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया कि नाबालिगों को बाद में उनके माता-पिता की हिरासत में छोड़ दिया गया.

Advertisement

आगे की जांच के दौरान एक अन्य संदिग्ध अमन (21) की पहचान की गई. बाद में उसे कालिंदी कुंज रोड के पुश्ता में पकड़ा गया, जहां पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement