
दिल्ली में मौसम का अजीबोगरीब मिज़ाज देखने को मिल रहा है. तापमान में कुछ दिनों के भीतर ही ऐसा उतार चढ़ाव आया है कि लोग सर्दी वाले अंदाज में रहें या फिर गर्मी का माहौल बनाएं... ये कन्फ्यूजन हो गया हअभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ जब पिछले गुरुवार यानी 27 फरवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड ऊंचाइयों तक पहुंचकर 20 डिग्री को छूने वाला था लेकिन आज यानी 5 मार्च को दोबारा नीचे लुढ़कता हुआ पालम जैसे कुछ स्टेशनों पर 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया.
क्यों गिरा है फिर से तापमान?
तापमान गिरने के पीछे पश्चिम दिशा से आने वाली तेज़ सर्द हवाएं हैं. हवा की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक है, जो कि हिमालय से ठंड लेकर आ रही है. पिछले दिनों यानी फरवरी के आखिरी दिनों में जो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई, वहीं से ये सर्द हवाएं दिल्लीवालों को कंपा रही हैं. ये हवा कल यानी 6 मार्च तक चलती रहेंगी और तापमान में ठंडक भी बनी रहेगी. इसके बाद धीरे धीरे गर्मी का असर फिर से देखा जाएगा.
पिछले हफ्ते में कैसे चढ़ता और गिरता रहा तापमान
दरअसल 26 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.4°C तक पहुंच गया था, जो इस मौसम का सबसे अधिक तापमान रहा. अगले दिन 26 फरवरी को न्यूनतम तापमान ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 19.5°C तक पहुंचा जो दिल्ली के इतिहास में रात का सर्वाधिक तापमान रहा लेकिन उसी दिन एक पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली में सक्रिय हुआ. 27 फरवरी का अधिकतम तापमान पिछले दिन से सीधे 7.4°C नीचे आया और 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान फिर से तेजी से नीचे गिरने लगा और 3 मार्च यानी सोमवार की रात 9.6°C तक जा पहुंचा यानी महज 4 दिन में रात के तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई लेकिन उसी दिन अधिकतम तापमान 31.1°C तक पहुंचा यानी उस दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर 21°C से भी अधिक का रहा.
तो क्या ये ठंड की आखिरी दस्तक है?
मौसम विभाग मार्च के महीने से गर्मी के मौसम की शुरुआत मानता है. इस बार भविष्यवाणी ऐसी है कि मार्च के महीने में तापमान सामान्य से ऊपर ही रहेगा. मार्च के शुरुआती दिनों में मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से सर्दी अभी पूरी तरीके से गई नहीं है लेकिन जैसे-जैसे तारीख आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे ही तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मार्च तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा यानी होली आते-आते दिल्ली में गर्मी अपने असली रूप में दिखने लगेगी.