Advertisement

Delhi Horror: 5 आरोपियों में एक BJP नेता, जानिए कौन है ये

Delhi News Today: नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में एक लड़की के साथ शर्मनाक घटना के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस कांड में जो 5 आरोपी हैं, उनमें एक बीजेपी नेता है. इसका नाम मनोज मित्तल है और वह वार्ड-42 मंगोलपुरी का सह-संयोजक है.

पोस्टर में आरोपी मनोज मित्तल (नीली शर्ट, गले में गमछा डाले हुए) पोस्टर में आरोपी मनोज मित्तल (नीली शर्ट, गले में गमछा डाले हुए)
सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

दिल्ली के सुल्तानपुरी में कंझावला में हुई घटना से राजधानी ही नहीं देश के लोग सकते में हैं. जिसने भी इस घटना की तस्वीरें देखीं वो सिहर उठा. तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. चार किलोमीटर तक आरोपी एक लड़की को घसीटते ले गए, जिससे उसकी मौत हो गई. अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है.

इस कांड में जो 5 आरोपी हैं, उनमें एक बीजेपी नेता है. इसका नाम मनोज मित्तल है. सुल्तानपुरी में इसकी राशन की दुकान है. इसके साथ ही इलाके में इसके पोस्टर लगे हुए हैं. इसमें मनोज मित्तल को बीजेपी वार्ड-42 मंगोलपुरी का सह-संयोजक बनाए जाने पर पार्टी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया गया है.

Advertisement

घटना के वक्त मनोज मित्तल गाड़ी में मौजूद था

इन सभी बातों के साथ सबसे अहम बात ये है कि जिस वक्त दिल्ली को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई, मनोज मित्तल गाड़ी में मौजूद था. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें लड़की बलेनो कार के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कार चालक उसे घसीटते हुए यूटर्न लेते दिख रहे हैं.

कार की स्पीड को लेकर चश्मदीद की जुबानी

उधर, घटना के चश्मदीद दीपक का कहना था कि कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है. सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी कार को आते देखा. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की रिक्वेस्ट की गई

घटना को लेकर दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, आरोपियों का ब्लड सैंपल लिया गया है जिससे पुष्टि हो सके कि शराब पी थी या नहीं, पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की रिक्वेस्ट की गई है. तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी.

इस कार से हुआ हादसा, लड़की की स्कूटी

दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी

हरेंद्र सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लड़कों ने बताया कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी इसलिए पता नहीं लगा. फिलहाल 4-5 किलोमीटर तक लड़की को घसीटने की पुष्टि की गई है लेकिन दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी. 

तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे

उधर, दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस ही होश में नहीं थी. पुलिस ने घटना को लेकर चश्मदीद की बात सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. चश्मदीद दीपक ने कहा कि शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे. जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement