Advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली में तापमान बढ़ा और प्रदूषण कम, लेकिन इन इलाकों का AQI अब भी 'खराब', जानें मौसम का हाल

आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 217 मापा गया लेकिन कई इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर 'खराब' बना हुआ है.

Delhi Pollution Delhi Pollution
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

यूं तो दिल्ली के लिए दिसंबर का महीना बारिश वाला होता है लेकिन अभी लंबे समय से यहां शुष्क मौसम बना हुआ है. अक्टूबर और नवंबर के महीने भी पूरी तरह से शुष्क रहे और सामान्य से काफी अधिक गर्म रहे. दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी यही हाल देखने को मिल रहा है.

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दिसंबर के पहले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 °C से अधिक दर्ज किया गया है. हवा में कोई निरंतर ठंडा कारक भी नहीं है और शुरुआत में हवा का पैटर्न भी हल्का है. परिवर्तनशील प्रदूषण की परत भी पतली हो रही है. इसी से तापमान बढ़ने में मदद मिली है.

Advertisement

आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. प्रदूषण की बात करें तो सुबह करीब 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 217 मापा गया. लेकिन कई इलाकों में अभी भी प्रदूषण का स्तर 'खराब' बना हुआ है.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

    दिल्ली के इलाके AQI
    अलीपुर 198
    आनंद विहार 250
    अशोक विहार 229
    आया नगर 164
    बवाना 245
    मथुरा रोड 179
     चांदनी चौक 187
    DTU 193
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 230
    द्वारका सेक्टर-8 248
    आईजीआई एयरपोर्ट 188
    दिलशाद गार्डन 231
    आईटीओ 169
    जहांगीरपुरी 259
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 203
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 217
    मंदिर मार्ग 188
    मुंडका 248
    द्वारका एनएसआईटी 220
    नजफगढ़ 183
    नरेला 179
    नेहरू नगर 277
    नॉर्थ कैंपस 174
    ओखला फेस-2 212
    पटपड़गंज 223
    पंजाबी बाग 228
    पूसा DPCC 227
    पूसा IMD 190
    आरके पुरम 252
    रोहिणी 237
    शादीपुर 290
    सिरीफोर्ट 251
    सोनिया विहार 228
    अरबिंदो मार्ग 194
    विवेक विहार 220
    वजीरपुर 224

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    Advertisement

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 134
    • गाजियाबाद- 114
    • नोएडा- 122
    • गुरुग्राम- 173
    • फरीदाबाद-192

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. आपको बता दें कि ग्रैप-4 लागू है.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement