Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में आज 30 डिग्री पारा लेकिन हवाएं बढ़ा रहीं ठंड, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय हवा की गति 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

Delhi weather update Delhi weather update
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दिनों तेज हवाएं चलीं, जिससे एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा था लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़त शुरू हो जाएगी. हालांकि पश्चिम हिमालय क्षेत्र में 9 मार्च से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं, जिससे पहाड़ी राज्यों में फिर बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. लेकिन मैदानी इलाकों में इसका प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा.

Advertisement

आज 30 डिग्री पहुंचेगा पारा

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और सुबह के समय कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय हवा की गति 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि इसके बाद हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी और दोपहर में उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में अब हर दिन तापमान बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन में तापमान में 4 प्वाइंट तक वृद्धि की उम्मीद है. 7 मार्च को न्यूनतम तापमान 13 तो 12 मार्च तक ये 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही 11 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि पूरे हफ्ते धुंध छाई रहने की संभावना है.

Advertisement

प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह 7 बजे भी 'मध्यम' श्रेणी में रही, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 172 रहा. बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement