
पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. दो पक्षों के बीच झड़प में जिस मंदिर को नुकसान पहुंचा था, उस दुर्गा मंदिर में बुधवार को आरती शुरू हो गई. पंडितों ने मंदिर में मंत्रोच्चारण किया. इस दौरान कई भक्तजन भी मौजूद रहे. रविवार को इलाके में मामूली स्कूटी पार्किंग विवाद इतना बढ़ा कि इसने सांप्रदायिक रंग ले लिया. दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.
मंगलवार को हालात सामान्य करने के लिए हौज काजी थाने में अमन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें दोनों समुदाय के प्रतिनिधि तारा चंद सक्सेना और जमशेद अली सिद्दीकी शामिल हुए थे. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेद अली ने कहा था कि अमन कमेटी मंदिर को दोबारा मरम्मत कराएगी और बुधवार से वहां आरती की जाएगी. वहीं सक्सेना ने कहा था, इस मामले में पुलिस ने बेहद सकारात्मक रोल निभाया है और उन्होंने हमें काफी समर्थन दिया.
पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मार्केट बुधवार से खुल जाएंगे. इस पीस मीटिंग में बीजेपी नेता विजय गोयल, आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन सहित कई स्थानीय नेता शामिल हुए. डीसीपी (मध्य जिला) मंजीत जिला ने कहा, हमने इलाके पर नजर बनाई हुई है. इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज हुई हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.
क्या है मामला
रविवार को पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके की गली दुर्गा मंदिर के पास कुछ लड़के शराब पी रहे थे. तभी पास की गली में रहने वाला दूसरे समुदाय का युवक वहां आया और स्कूटी पार्क करने लगा. वहां मौजूद लड़कों ने उसे ऐसा करने से रोका. जब वह नहीं माना तो नशे में धुत लड़के मारपीट पर उतर आए. इस झगड़े में एक लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई. जैसे ही यह खबर घायल लड़के की गली तक पहुंची, वहां भीड़ जमा हो गई और शराब पी रहे लड़कों को जमकर पीटा.
यहीं से हालात बिगड़ते चले गए. दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ. इस पथराव में गली के एक मंदिर को नुकसान पहुंचा और कुछ शीशे भी टूट गए. यह खबर फैलने के बाद कुछ हिंदू संगठन दुर्गा मंदिर की गली में धरना-प्रदर्शन करने लगे. दूसरे समुदाय के लोग भी लाल कुआं और बल्लीमारान की सड़कों पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले को शांत कराया.