Advertisement

CAA के समर्थन में वकीलों का मार्च, कहा- पहले पढ़ें, फिर प्रदर्शन करें

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों मार्च निकाला. इस दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी. इन तख्तियों पर लिखा है, कि नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है.

नागरिकता कानून के समर्थन निकाला गया वकीलों का मार्च नागरिकता कानून के समर्थन निकाला गया वकीलों का मार्च
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

  • CAA के समर्थन में तीस हजारी कोर्ट में वकीलों का मार्च
  • 'कानून को पढ़े फिर प्रदर्शन करें, अधिकार नहीं छीनता'

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों मार्च निकाला. इस दौरान वकीलों के हाथों में तख्तियां थी. इन तख्तियों पर लिखा है, 'नागरिकता संशोधन अधिनियम किसी भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का है, की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है.

Advertisement

वकीलों ने मार्च के दौरान 'कानून को पहले पढ़े फिर प्रदर्शन करें' का संदेश भी दिया. उनकी ओर से कहा गया कि यह किसी व्यक्ति के अधिकार को नहीं छीनता है.'

CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन

CAA के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, हापुड़, फिरोजाबाद समेत कई शहरों में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जवाब में पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए. मुजफ्फरनगर में भी पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.

CAA Protests Live Updates: LIVE: CAA पर UP में बुलंदशहर से गोरखपुर तक हिंसक प्रदर्शन, कई गाड़ियां फूंकीं

वहीं दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर हजारों की संख्या प्रदर्शनकारी CAA के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पास में मौजूद दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.

Advertisement

मुंबई की हरी मस्जिद के बाहर और हैदराबाद में चारमिनार के पास CAA के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. ये विरोध नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement