Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में ठिठुरन से मिली राहत, बारिश के भी आसार, जानें आज का तापमान

दिल्ली में एक ही दिन में 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा बढ़ गया है. वहीं 2 दिनों में लगभग 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सफदरजंग में आज सुबह 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में इसमें 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई है, हालांकि अभी भी ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है.

Delhi Weather Forecast (File Photo) Delhi Weather Forecast (File Photo)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

Delhi rain alert: पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है. आज यानी 19 जनवरी को उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड से कुछ राहत मिली है. इसके असर से मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने लगा है. इसके साथ ही दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दिल्ली में बढ़ा तापमान

Advertisement

दिल्ली में एक ही दिन में 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा बढ़ गया है. वहीं 2 दिनों में लगभग 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सफदरजंग में आज सुबह 5.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे में इसमें 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई है, कल सफदरजंग 2.6 डिग्री सेल्सियस था. हालांकि अभी भी ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा दिल्ली रिज इलाके में भी न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आयानगर में ये 5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है.

उत्तर-पश्चिमी भारत को ठंड से मिली राहत

Delhi weather update

किसी भी राज्य में कोहरा नहीं

ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल रहा है. आज उत्तर-पश्चिमी इलाके के किसी भी राज्य में कोहरा नहीं देखा गया है. यहां सभी जगह विजिबिलिटी भी सामान्य दर्ज की गई. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखने लगा है. पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी की रात को सक्रिय हो गया है, जिससे आज, 19 जनवरी को दिल्ली के तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से 25 जनवरी तक रहेगा. जिसका व्यापक असर देखा जा सकता है.

Advertisement

21 से 25 जनवरी तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ 

दिल्ली में सर्दी के सीजन की पहली बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसकी वजह से दिल्ली में इस मौसम की पहली बारिश होगी. हालांकि इससे पहले हल्की बूंदाबांदी हुई है. दिल्ली में पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली के अलावा यूपी, उत्तराखंड, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भी बारिश का अनुमान है यानी प्रचंड ठंड के बाद बारिश की मार पड़ने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement