Advertisement

सावधान! दिल्ली में अगले दो हफ्ते इन रास्तों पर लग सकता है जाम, पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Traffic Advisory: दो हफ्ते के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम रह सकता है. इसके चलते प्रगति मैदान से होकर गुजरने वाले लोगों से इन सड़कों से बचने का अनुरोध किया गया है ताकि ट्रैफिक की परेशानी से बचा जा सके

Delhi traffic advisory (File Photo) Delhi traffic advisory (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

अगर आप भी दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके के आसपास रोज आते-जाते हैं तो अगले दो हफ्ते आपको परेशानी की सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले दो सप्ताह लंबे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रेड फेयर 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. फेयर में हर दिन लगभग 40,000 लोगों के पहुंचने की संभावना है और वीकेंड व छुट्टियों के दौरान हर दिन लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में प्रगति मैदान के इलाके में भीड़ बढ़ना तय है.

Advertisement

दो हफ्ते के दौरान मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर ट्रैफिक जाम रह सकता है. इसके चलते प्रगति मैदान से होकर गुजरने वाले लोगों से इन सड़कों से बचने का अनुरोध किया गया है ताकि ट्रैफिक की परेशानी से बचा जा सके. बता दें कि 14 से 18 नवंबर तक केवल बिजनेस विजिटर्स को मेले में एंट्री की इजाजत होगी. वहीं, 19 से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खोला जाएगा.

इन गेट्स से एंट्री

ट्रेड फेयर में आम लोगों की एंट्री गेट नंबर 1, 4, 6 और 10 से होगी. प्रदर्शकों के लिए प्रवेश गेट नंबर 1, 4, 5बी और 10 से होगा. मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 5-बी से होगा और आईटीपीओ अधिकारियों के लिए प्रवेश गेट नंबर 9 और 1 से होगा. एडवाइजरी के मुताबिक आम लोग गेट नंबर 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से एंट्री नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

इन रोड्स पर पार्किंग की इजाजत नहीं

मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और विजिटर्स को अपने वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर इन सड़कों पर वाहन पार्क किए गए तो इन्हें हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. इसमें कहा गया है कि उठाए गए वाहनों को नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में गेट नंबर 5 पर पार्क किया जाएगा. वहीं, टैक्सियों और ऑटो के लिए ड्रॉपिंग प्वाइंट आईटीपीओ के गेट नंबर 3 और 7 के सामने सर्विस लेन पर और बेसमेंट पार्किंग के प्रवेश द्वार के पास होगा.

ट्रेड फेयर के लिए पार्किंग का इंतजाम

प्रगति मैदान पुनर्निमाण का काम पूरा होने के बाद लोगों को अंडरग्राउंड पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी. भैरों मार्ग और मथुरा रोड से सीधी अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए वाहन जा सकेंगे. ये पार्किंग विजिटर्स के लिए है, जो तय कीमत के बाद मिलेगी. बेसमेंट पार्किंग नंबर 1 (भैरों मार्ग से प्रवेश और निकास और रिंग रोड की ओर से प्रगति सुरंग के माध्यम से), भैरों रोड पर भैरों मंदिर पार्किंग, दिल्ली चिड़ियाघर पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. इसके अलावा अपने वाहन भारत मंडपम के नीचे बेसमेंट पार्किंग नंबर 2 में पार्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement