Advertisement

उपहार कांड के दोषी सुशील अंसल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

दिल्ली के उपहार अग्निकांड में दोषी सुशील अंसल पर 2013 में पासपोर्ट नवीनीकरण आवेदन में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सुशील अंसल ने जानकारी छिपाकर तत्काल पासपोर्ट साल 2013 में बनवाया गया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

दिल्ली के उपहार अग्निकांड में दोषी सुशील अंसल पर 2013 में पासपोर्ट नवीनीकरण आवेदन में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सुशील अंसल ने जानकारी छिपाकर तत्काल पासपोर्ट साल 2013 में बनवाया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान  दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सुशील अंसल के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी है.

Advertisement

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अंसल के अलावा तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. उनमें से दो 2014 में रिटायर भी हो चुके हैं. पुलिसवालों पर आरोप है कि उन्होंने सुशील अंसल के खिलाफ आपराधिक मामले की जानकारी होने के बावजूद अपनी सत्यापन रिपोर्ट में इसका जिक्र तक नहीं किया. और इसके बाद सुशील अंशल को यात्रा दस्तावेज जारी किया गया था.

हाइकोर्ट ने पुलिस से अगली सुनवाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है और सुनवाई 5 मार्च के लिए टाल दी है. हाईकोर्ट ने पिछले साल 17 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच कर एफआईआर दर्ज करने को कहा था.

कोर्ट ने कहा था कि अंसल ने पासपोर्ट के लिए केंद्र सरकार को भी गुमराह किया. दिल्ली पुलिस ने जानबूझकर अंसल के आपराधिक रिकॉर्ड और उसे कोर्ट से हुई सज़ा को छिपाया. पुलिस की रिपोर्ट पर ही अंसल को पासपोर्ट जारी हुआ था.

Advertisement

कोर्ट ने कहा था कि जब नया आवेदन किया जाता है तो आवेदन में सारी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करानी होती है. अगर कोई जानकारी नहीं दी गई है तो पासपोर्ट अधिकारी आवेदक से इसके बारे में पूछते हैं. लेकिन अधूरी जानकारी के बावजूद अंसल को पासपोर्ट जारी कर दिया गया था. लिहाज़ा इस मामले में विदेश मंत्रालय भी इसकी जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करे.

गलत जानकारी देकर पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन ऑफ द विक्टिम ऑफ उपहार ट्रेजडी ने सुशील अंसल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की और विक्टिम एसोसिएशन ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. साथ ही सुशील अंसल सहित पासपोर्ट जारी करने में सहयोग करनेवाले पासपोर्ट अधिकारी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement