Advertisement

बस खरीद की प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी? दिल्ली विधानसभा में BJP-AAP में आर-पार

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला गया है. भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में 1000 सीएनजी लो फ्लोर बसों की खरीद प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं हुई है.

बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने लगाया केजरीवाल सरकार पर आरोप (फाइल फोटो) बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने लगाया केजरीवाल सरकार पर आरोप (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • दिल्ली विधानसभा में बीजेपी-AAP में तकरार
  • बस खरीद के टेंडर पर बीजेपी ने उठाए सवाल

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र जारी है और गुरुवार को सदन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला गया. भारतीय जनता पार्टी के विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में 1000 सीएनजी लो फ्लोर बसों की खरीद प्रक्रिया ठीक तरह से नहीं हुई है.

बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने सदन में कहा कि पिछले 3 दिन से लगातार विपक्ष दिल्ली सरकार द्वारा 1000 CNG लो फ्लोर बसों की खरीद में हुई अनियमितता की तरफ सदन का ध्यान दिलाना चाह रहा था. पिछले काफी समय से कोई बस नहीं खरीदी गई और जब 1000 बसें खरीदी गई तो उसमें भारी घोटाला हुआ है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इनकी कीमत 875 करोड़ रुपये है, 3 साल की वारंटी है और 3 साल तक बस कंपनी 2 लाख 10 हज़ार किलोमीटर तक वारंटी देती है. उन्होंने कहा कि जब बस का टेंडर किया गया तो एनुअल मेंटिनेंस कॉन्ट्रैक्ट को टेंडर के साथ नहीं जोड़ा गया. साथ ही 3-4 महीने के बाद एक और टेंडर किया गया.

सदन में बीजेपी नेता ने कहा कि 3500 करोड़ रुपये में पहले 3 साल और 2 लाख 10 हज़ार किलोमीटर जो वारंटी पीरियड कवर है, यानी जिस दिन बसें DTC को मिलेंगी उसी दिन AMC 70 लाख रुपये शुरू हो जाएगी. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने सवाल किया कि जब टेंडर 1000 बसों का था, तो 1250 बसों का क्यों किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि साढ़े 3 महीने से आज तक DTC बोर्ड मीटिंग के मिनट अपलोड होने में इतना समय नहीं लगता. 8 मार्च को सदन के पहले दिन जब विपक्ष ने मामला खड़ा किया. तब शाम को आनन-फानन में इसे अपलोड किया गया. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने सवाल किया कि जो टेंडर किया है, उसकी अनुमानित कॉस्ट कहां है.

बीजेपी के आरोप पर मंत्री ने दिया जवाब
भारतीय जनता पार्टी के आरोप पर दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है, जैसे कोई बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि विजेंद्र गुप्ता की आदत है, जब भी बसों की खरीद होती है तो वो सभी जांच एजेंसियों के पास जाते हैं. लेकिन, हमारी सरकार बसों को खरीदने का काम करती रहेगी.  

कैलाश गहलोत ने कहा कि इनके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है, ये नहीं पता कि लिखा क्या है और बस कह दिया कि घोटाला हो गया. 

मंत्री ने सदन में पूरे घटनाक्रम को गिनाया, उन्होंने कहा कि 20 मार्च 2020 में 1000 बसों का टेंडर हुआ, 19 अगस्त 2020 को AMC टेंडर किया गया और अक्टूबर में बिड्स खोली गई. उन्होंने कहा कि अगर सभी बसों का हालत चलने लायक करनी है, तो उन्हें सही रखना होगा. मंत्री ने आरोप लगाया कि जिन्होंने किसानों, जवानों को बेच खाया वो हमपर आरोप लगा रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में डीटीसी बसों का मसला काफी बड़ा रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लंबे वक्त से इस मसले पर रार जारी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement