Advertisement

BJP नेता की पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी- ताहिर हुसैन पर दर्ज हो अंकित शर्मा की हत्या का केस

दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम सामने आ रहा है. अब इसी मामले में बीजेपी नेता की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्ननर को चिट्ठी लिखी गई है.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ शिकायत AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ शिकायत
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

  • दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन के खिलाफ शिकायत
  • बीजेपी नेता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
  • अंकित शर्मा की हत्या मामले में केस दर्ज करने की अपील

राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर कई आरोप लग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से ताहिर हुसैन पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है. अब बीजेपी की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें ताहिर हुसैन पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है. आम आदमी पार्टी के पार्षद के घर से कई ऐसे सामान मिले हैं, जो हिंसा में उपयोग किए गए.

Advertisement

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिषेक दुबे की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखी गई है. इस चिट्ठी में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का दिल्ली में माहौल खराब करने और अपने घर पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाया गया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि उनके घर से पेट्रोल बम जैसी चीज़ें बरामद हुई हैं.

शिकायत में लिखा गया है कि ताहिर हुसैन पर धारा 302 के तहत केस दर्ज होना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या में आरोपी बनाने की मांग की गई है.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन पर हमलावर BJP, मनोज तिवारी बोले- हो फोन की जांच

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से संदिग्ध सामान बरामद हुआ है. दिल्ली के खजूरी इलाके में स्थित AAP पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम भी देखने को मिले हैं. यह सब तब वहां मिला जब यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां से भी पत्थरबाजी हुई है.

Advertisement

इस शिकायत के अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर ताहिर हुसैन पर एक्शन की मांग की है. इसके अलावा ताहिर हुसैन के फोन की जांच करने की अपील की गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि हिंसा में जिसका भी हाथ हो, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए.

AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर-गुलेल-पेट्रोल बम, देखें Photos

बता दें कि बीजेपी नेताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ताहिर हुसैन के घर की छत से पत्थरबाजी हो रही है. बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि इस वीडियो में ताहिर हुसैन भी दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement