Advertisement

दिल्ली हिंसा: फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट को फिर भेजा नोटिस, 23 सितंबर को पेशी के लिए बुलाया

समिति ने कहा है कि इस बार अगर अजीत मोहन पेश नहीं हुए तो इसको विधानसभा समिति के विशेषाधिकार का हनन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो- पीटीआई) दिल्ली में हुई थी हिंसा (फाइल फोटो- पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट को नोटिस
  • अजीत मोहन 23 सितंबर को पेशी के लिए बुलाया
  • विधानसभा समिति पहले भी भेज चुकी है नोटिस

दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति ने फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन को फिर से तलब किया है. समिति ने अजीत मोहन को 23 सितंबर को पेश होने का नोटिस जारी किया है.

समिति ने कहा है कि इस बार अगर अजीत मोहन पेश नहीं हुए तो इसको विधानसभा समिति के विशेषाधिकार का हनन माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली विधानसभा की शांति और सौहार्द समिति उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में फेसबुक के रोल की जांच कर रही है.

Advertisement

फेसबुक पर आरोप है कि उसने हेट स्पीच पर कार्रवाई नहीं की और निष्पक्षता नहीं दिखाई. इससे पहले भी अजित मोहन को पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि वो पेश नहीं हुए. जिसके बाद एक बार फिर से अजीत मोहन को तलब करने का नोटिस जारी किया गया है.

आखिरी मौका

इससे पहले समिति ने 15 सितंबर को फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन को पेश होने के लिए कहा था. हालांकि फेसबुक इंडिया की तरफ से भेजी गई चिट्ठी में विधानसभा समिति के अधिकारों पर ही सवाल खड़े कर दिए गए. इसे समिति ने अपनी तौहीन माना और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के मद्देनजर एक और अंतिम मौका फेसबुक इंडिया के अजीत मोहन को देने का फैसला किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement