Advertisement

दिल्ली हिंसा: अज्ञात शवों का होगा अंतिम संस्कार, हाईकोर्ट ने दी इजाजत

दिल्ली हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने संबधित विभाग को कहा है कि अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने से 14 दिन पहले सूचना जारी करें.

दिल्ली हिंसा के दौरान कई अज्ञात शव मिले दिल्ली हिंसा के दौरान कई अज्ञात शव मिले
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

  • दिल्ली हिंसा में मिले अज्ञात शवों का होगा अंतिम संस्कार
  • हाईकोर्ट ने अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की इजाजत दी

दिल्ली में हुई हिंसा में जान-माल का काफी नुकसान देखने को मिला था. वहीं दिल्ली हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत हुई, जिनमें से कई शवों की पहचान नहीं हुई है. अब इन शवों के अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा की वजह से स्थगित बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE ने जारी की नई तारीखें

दिल्ली हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने संबधित विभाग को कहा है कि अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने से 14 दिन पहले सूचना जारी करें. सूचना में उनका नाम लिखकर पब्लिश किया जाए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार पर 11 मार्च तक रोक लगा दी थी. साथ ही पुलिस को आदेश दिया था कि सभी शवों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जाए. इसके अलावा सभी शवों के डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखने को कहा था.

Advertisement

अब तक कितने मामले?

बता दें कि 24 फरवरी को भड़की दिल्ली हिंसा में अब तक कुल 690 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. 2192 लोगों की धरपकड़ की गई है. इसमें से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है तो कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं आर्म्स एक्ट के कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement