Advertisement

दिल्ली हिंसा : उमर खालिद की जमानत याचिका पर SC ने भेजा नोटिस, दिल्ली पुलिस से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

दिल्ली में 2020 में दंगे हुए थे, जिसमें करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था और 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में 6 हफ्तों में जवाब मांगा है.

उमर खालिद जेएनयू का पूर्व छात्र नेता है. उमर खालिद जेएनयू का पूर्व छात्र नेता है.
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

दिल्ली दंगा मामले में साजिश रचने के आरोपी उमर खालिद की ओर से दायर जमानत की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस पर 6 हफ्ते में जवाब मांगा है. 

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट ने माना था कि उमर खालिद के खिलाफ आरोप गंभीर हैं. हाईकोर्ट के फैसले को उमर खालिद ने सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है. 

Advertisement

इससे पहले उमर खालिद ने निचली अदालत में जमानत अर्जी खारिज होने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए अर्जी दाखिल की थी. मगर, वहां के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की बेंच ने भी उमर की जमानत खारिज करने का फैसला सुनाया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इन दंगों की योजना दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक हुई बैठकों में बनाई गई थी. 

पढ़ें पूरी खबर… 'उमर खालिद का नाम साजिश से लेकर दिल्ली दंगों में शामिल', हाईकोर्ट ने फैसले में क्या-क्या कहा?

निचली कोर्ट के आदेश में दखल की जरूरत नहीं- दिल्ली हाई कोर्ट  

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि UAPA कानून के तहत लगी रोक का प्रावधान लागू होगा. खालिद के खिलाफ लगे आरोप प्रथम दृष्टि में सही हैं. लिहाजा निचली अदालत के द्वारा 24 मार्च को दिए गए आदेश में दखल देने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है. हाई कोर्ट ने कहा कि खालिद का नाम साजिश की शुरुआत से लेकर दंगों तक आया है. वह JNU के मुस्लिम छात्रों का सदस्य रहा है. उसने जंतर मंतर, जंगपुरा, सीलमपुर आदि मीटिंग में हिस्सा लिया था.

Advertisement

50 से अधिक लोगों की हिंसा में हुई थी मौत 

बताते चलें कि फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भीषण दंगे हुए थे. उन दौरान हुई हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा सैकड़ों लोग भी दंगों में हुई हिंसा में घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, इन दंगों में लोगों की जान जाने के साथ साथ करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement