Advertisement

दिल्ली हिंसा पीड़ित शख्स को आया कॉल, मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

धर्मेश शर्मा के मुताबिक फोन करने वाले ने ये भी कहा कि दंगों के दौरान जब तुम्हारा स्कूल जलाया गया था, तब मैं तुम्हारे स्कूल में था. इस मामले में धर्मेश शर्मा की शिकायत के बाद दयालपुर थाने में केस दर्ज किया गया है.

दिल्ली हिंसा के दौरान स्कूल में तोड़फोड़ (फाइल फोटो-पीटीआई) दिल्ली हिंसा के दौरान स्कूल में तोड़फोड़ (फाइल फोटो-पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

  • इस साल फरवरी के महीने में हुई थी दिल्ली हिंसा
  • हिंसा पीड़ित को मिली है जान से मारने की धमकी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में इस साल हिंसा देखी गई थी. अब दिल्ली हिंसा के शिकार शख्स को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.

Advertisement

दरअसल, इस साल 24-25 फरवरी को दिल्ली के शिव विहार में डीआरपी स्कूल में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की थी और स्कूल को जला दिया था. स्कूल के मालिक धर्मेश शर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसकी जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: कांग्रेस की पूर्व पार्षद पर HC में फैसला सुरक्षित, जांच की मियाद पर ऐतराज

वहीं अब शिव विहार के डीआरपी स्कूल के मालिक धर्मेश शर्मा का कहना है कि उनके पास चार जुलाई को दो अज्ञात नंबर से कॉल आए. फोन करने वाले ने कहा कि केस वापस नहीं लिया तो तुम्हें और तुम्हारे पिता को फैसल भाई जान से मरवा देंगे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम को हुआ कोरोना, असम से लाने गई पुलिस लौटी

Advertisement

धर्मेश शर्मा के मुताबिक फोन करने वाले ने ये भी कहा कि दंगों के दौरान जब तुम्हारा स्कूल जलाया गया था, तब मैं तुम्हारे स्कूल में था. इस मामले में धर्मेश शर्मा की शिकायत के बाद दयालपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि फैसल फारूकी का राजधानी पब्लिक स्कूल इसी स्कूल के बगल में है. फैसल फारूकी को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

करोड़ों की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक फैसल फारूकी के ही राजधानी स्कूल की छत पर चढ़कर लोगों ने हिंसा और आगजनी की थी. क्राइम ब्रांच ने फैसल को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि फैसल हिंसा से पहले देवबंद गया था. निजामुद्दीन मरकज के कुछ बड़े लोगों के संपर्क में था. फैसल फारूकी के पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसकी जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement