Advertisement

Delhi Violence: सुप्रीम कोर्ट में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दाखिल की अर्जी, सुनवाई कल

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तरफ से पेश वकील महमूद प्राचा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. इस याचिका में दिल्ली पुलिस के अफसरों और हिंसा करने और भड़काने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों पक्ष ने पथराव किया (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली हिंसा के दौरान दोनों पक्ष ने पथराव किया (फाइल फोटो-PTI)
संजय शर्मा/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

  • याचिका पर SC सुनवाई के लिए तैयार
  • दिल्ली के मौजपुर में आज फिर भड़की हिंसा
  • बुलाई गई पैरा-मिलिट्री की 13 कंपनियां

दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी समेत कई इलाकों में हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तरफ से पेश वकील महमूद प्राचा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की. इस याचिका में दिल्ली पुलिस के अफसरों और हिंसा करने और भड़काने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

Advertisement

दिल्ली हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. कल सुनवाई हो सकती है. इस बीच दिल्ली में हो रही हिंसा पर गृह मंत्रालय की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल शामिल कई पुलिस शामिल हैं.

इससे पहले अमित शाह ने देर रात रात 11 बजे से रात डेढ़ बजे तक एक आपात बैठक की, जिसमें अमित शाह के साथ आईबी चीफ, गृह सचिव और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने बैठक में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. गृहमंत्री के अलावा गृहराज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी भी एक्शन में हैं. गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी तेलंगाना का दौरा रद्द कर दिल्ली लौट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement