Advertisement

12 दिन की बेटी को दफना कर लौटा शख्स, बेबी केयर सेंटर के बाहर फूट-फूटकर रोया

विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर के अंदर फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही थी. तभी एक शख्स आया और फूट-फूटकर रोने लगा. इसके साथ ही वह बार-बार दिल्ली के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगा रहा था. वह अपने 12 दिन की बच्ची को दफना कर आया था. उसकी बच्ची की मौत बेबी केयर सेंटर में जलकर हो गई थी.

n : फूट-फूटकर रोता शख्स n : फूट-फूटकर रोता शख्स
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

दिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संचालक व अन्य लोगों पर कार्रवाई हो रही है. वहीं पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है. फिर भी जिन मासूमों की जान सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के कारण चली गई, उनके माता-पिता का दुख लाख कोशिशों के बाद खत्म नहीं हो रहा. ऐसा एक शख्स सोमवार को घटनास्थल पर पहुंच गया और रो-रोकर अपनी बेटी से मिलवाने की गुहार लगाने लगा. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार विवेक विहार बेबे केयर सेंटर के बाहर अनजान नाम का एक शख्स रविवार को जोर-जोर से अपनी बेटी को याद कर रोने लगता है. वह अपनी बच्ची को दफनाकर लौटा था. उसने बताया कि उसकी बेटी सिर्फ बारह दिन की थी. उस मासूम ने तो दुनिया को अभी ठीक पहचाना भी नहीं था और यहां से रुख्सत हो गई. उसने बताया कि वह अपनी बेटी से मिल भी नहीं पाया था. परसों देर रात उसे खबर मिली कि अस्पताल में आग लग गई है. उसकी बेटी की मौत हो गई.  

तस्वीर- PTI

12 दिन की बच्ची की हुई मौत
अनजान ने बताया कि उसकी बेटी के पेट में कुछ गंदा पानी चला गया था. इस कारण से उसका इलाज कराने के लिए यहां भर्ती कराया गया था. वह सिर्फ 12 दिन की थी. वह शख्स जोर-जोर से रोते हुए अपनी बेटी से मिलवाने की गुहार लगा रहा था. वह रोते हुए कह रहा था कि कोई मुझे एक बार अपनी बच्ची से मिलवा दो. इसके साथ ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी से भी इंसाफ की गुहार लगाता रहा.

Advertisement
बेबी केयर सेंटर के बाहर रोता पिता.

7 नवजात की हुई मौत 
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में 7 बच्चों की मौत हो गई है.  FIR में खुलासा हुआ है कि मौके पर 5 ऑक्सीजन सिलेंडर फटे हुए बरामद हुए. 27 ऑक्सीजन सिलेंडर बिल्डिंग पर अंदर और बाहर पड़े मिले थे. बेबी केयर के मालिक नवीन खींची और उसके साथियों ने अस्पताल की सुरक्षा का उचित प्रबंध ना करके नवजात शिशुओं की जान को खतरे में डालकर अपराध किया. सिलेंडर ब्लास्ट से आस पास के मकान के शीशे टूटे. बिल्डिंग में आग लगने से कुछ पदार्थ बिल्डिंग के पास बने ITI कॉलेज में गिरा. इस कारण वहां भी आग लग गई. स्कूटी और एक वैन भी आग की चपेट में आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement